AdministrationcrimeNews UpdateUttarakhand

सत्येंद्र साहनी सुसाइड केस में गिरफ्तार अभियुक्त अनिल गुप्ता व अजय गुप्ता का धारा 385/420/120b ipc में  न्यायिक रिमाण्ड हुआ स्वीकृ

देहरादून। आज दिनांक 01-05-2024 को थाना राजपुर में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 119/ धारा 306, 385/420/120b भादवि में अभियुक्तगण के विरूद्व धारा 385/420/120b भा0द0वि में न्यायिक रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया गया। मा0 न्यायालय एसीजेएम, तृतीय द्वारा सुनवाई के उपरान्त अभियुक्तगण अमित गुप्ता व अजय गुप्ता का धारा 385/420/120बी ipc में भी न्यायिक रिमाण्ड स्वीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना को भी मा0 न्यायालय एसीजेएम तृतीय द्वारा सुनवाई के उपरान्त खारिज किया गया।

Related Articles

Back to top button