Uttarakhand

सार्वजनिक रास्ते को बंद किये जाने का चन्दरनगर वासियों ने किया विरोध

देहरादून। आज हमारे संवाददाता से चन्दरनगर निवासियों ने बताया कि किस प्रकार शिवालिक एन्क्लेव निवासियों ने रेसकोर्स मुख्यमार्ग तथा चन्दरनगर व बाल्मिकी बस्ती को जोड़ने वाले सार्वजनिक मार्ग को लोहे का गेट लगाकर बंद कर दिया गया है जिस कारण उनके आने जाने का मार्ग बाधित हो गया है। चन्दरनगर वासियों ने बताया कि उक्त मार्ग कई वर्षो से अपने बचपन काल से सार्वजनिक मार्ग के रूप में उपयोग करते आ रहे हैं लेकिन कुछ लोगों की कुटिल नीति के कारण नाजायज रूप से उक्त मार्ग को लाॅक डाउन का बहाना बनाकर बंद कर दिया गया। चन्दरनगर निवास राकेश गुप्ता ने बताया कि यहां के पार्षद रोहन चन्देल ने पुलिस को बताया है कि उनके पास डी0एम0 की परमिशन है गेट लगाने की, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कोरोना के चलते यह गेट लगाया गया है और जब सब ठीक हो जायेगा तो गेट खोल दिया जायेगा, लेकिन जब पाषर्द रोहन चन्देल से पूछा गया कि अगर आपके पास डी0एम0 की परमिशन है तो वो सबको दिखायी जाये तो पार्षद महेादय ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिखाया दूसरे जब उनसे पूछा गया कि अगर रास्ता बद ही करना था तो फट्टे बल्लियों की मदद से किया जाना था यहां परमानेंट गेट लगाने की क्या आवश्यकता थाी तो पार्षद महोदय इस पर भी चुप्पी साध गये जिससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि रोहन चंदेल व कालोनी वासी छल पूर्वक वर्षो से चले आ रहे सार्वजनिक मार्ग को बंद करना चाहते हैं लेकिन जब इस बारे में जानकारी जुटाने हेतु हमारे संवाददाता द्वारा रोहन चंदल के मो0 नं0- 8126178737 पर कई बार काॅल की गयी तो फोन की घंटी तो बजती रही लेकिन पार्षद महोदय ने फोन नहीं उठाया और न ही बाद में कोई जवाब देना मुनासिब समझा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button