AdministrationNews UpdateUttarakhand

सारमंग 5 किलोमीटर दौड़ में शामिल हुए बच्चे , युवा और बुजुर्ग

मालदेवता में हुई 5 किलोमीटर दौड़

देहरादून। रविवार ,19 फरबरी 2023, आमजन को स्वस्थ्य जीवन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सारमंग एडवेंचर टूर्स ने देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया। दौड़ सुबह सात बजकर ३० मिनट पर सनलाइन हायब रेस्टोरेंट से शुरू होकर खैरी-सहस्त्रधारा सड़क से खैरी होते हुए वापस सनलाइन हायब में समाप्त हुई.  दौड़ को मास्टर एथलीट विनोद सकलानी , जगदीश राम और अजय यादव ने झंडी दिखाकर शुरू किया।

     5 किलोमीटर दौड़ में देहरादून के अलावा हरिद्वार, बिजनौर, सहारनपुर , विकासनगर  और  काँगड़ा (हिमाचल) के करीब 100 धावकों  हिस्सा लिया.

     दृष्टिबाधित के बावजूद NIEPVD के  सौरभ शर्मा ने ओवरऑल पहला स्थान हासिल किया। अपनी इस जीत का श्रेय वो अपने कोच नरेश सिंह नयाल को देते हैं, दूसरा  स्थान पर विकासनगर के सतपाल और तीसरा  स्थान मालदेवता पी. जी. कॉलेज के युवराज ने हासिल किया.

आयु वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहे

     ५-८ साल पुरुष वर्ग में संस्कार पटियाल प्रथम , ५-८ साल महिला वर्ग में अमाइरा सिंह नेगी प्रथम, १२-१४ साल महिला वर्ग में मानसी अरोरा प्रथम, १५-१९ साल  पुरुष  वर्ग में सौरभ शर्मा प्रथम , युवराज  द्रितीय , दुष्यंत कुमार  तृतीया, १५-१९ साल महिला वर्ग में संस्कृति प्रथम, साइमन अंसारी द्रितीय, शेफाली रावत तृतीया, २०-२९ साल पुरुष में सतपाल प्रथम, विनीत कुमार द्रितीय , अजय तृतीया, २०-२९ साल महिला में आरजू कंबोज प्रथम, श्रद्धा यादव द्रितीय , सुनीता श्रेष्ठा तृतीया , ३०-३९ साल पुरुष में प्रदीप कुमार प्रथम, हरदीप सिंह द्रितीय , हिमांशी तृतीया , ३०-३९ साल महिला में जतिंदर कौर प्रथम , सुषमा रावत द्रितीय, ४०-४९ साल पुरुष में अनिरुद्ध ममगाईं प्रथम , डी एस रावत द्रितीय , बलवंत छेत्री तृतीया , ४०-४९ साल महिला में योगिता अग्रवाल प्रथम , ५०-५९ साल पुरुष में शशि दिवाकर प्रथम, दिनेश अग्रवाल द्रितीय, अनिल कुमार शर्मा तृतीया , ५०-५९ साल महिला में कांति रावत प्रथम, चंद्रकांता भट्ट द्रितीय, सारधा शर्मा तृतीया , ६०-६९ साल महिला में विजय नेगी प्रथम, ७०-७९ साल पुरुष में गुर्फूल सिंह प्रथम रहे.

    मुख्य अथिति प्रो. वंदना शर्मा, प्राचार्य, पी. जी.  कॉलेज, मालदेवता और प्रो. संदीप कुमार शर्मा , पूर्व निर्देशक, उच्च शिक्षा , उत्तराखंड ने सभी आयु वर्ग के विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.   प्रो. वंदना से कहा की आने वाले दिनों में पी. जी.  कॉलेज मालदेवता में भी ऐसी दौड़ कराई जाएगी, इस तरह की गतिविधयों से समाज में नई ऊर्जा प्रवाहित होती है.

प्रतियोगिता के साथ साथ मुख्य आकर्षण रहे

1. सूट सलवार में गृहिणियों का दौड़ना

2. बच्चों से साथ दौड़ते माता-पिता

3. बच्चों को प्रैम और टॉय साइकिल में बिठाकर, उनको धकेलते हुए दौड़ते माता-पिता

4.सामान्य व्यक्ति के साथ दृष्टिबाधित व्यक्ति की प्रतिस्पर्धा और जीत

        धावकों के सहयोग के लिए देहरादून के साइकिलिस्ट पूरे रास्ते में मौजूद थे ,जो धावकों के साथ साथ साइकिल चलाकर उनका हौसला बढ़ा रहे थे.  यातायात को नियंत्रित करने में स्थानीय पुलिस ने भी पूरा सहयोग किया.

     आयोजकों में सारमंग एडवेंचर टूर्स के संस्थापक अनिल मोहन , नरेश सिंह नयाल, कर्नल अनिल गुरुंग, प्रभजोत सिंह, दीपक सिंह , कपिल, सुशील, दीपक बंठवान, अक्षत राज,  सौरव पंवार  थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button