Uttarakhand

सरकार की गलत नीतियों से व्यापारियों में भारी रोष:-सुनील सेठी

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी, प्रांतीय व्यापार मंडल के महामंत्री संजय त्रिवाल एवं प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने सँयुक्त रूप से कहा कि आज व्यापारी बर्बादी की कगार पर खड़ा है उसे कोई राहत देने की बजाय कुंभ की अवधि घटा दी गई । लोकडॉन न होते हुए हरिद्वार में लोकडॉन जैसी स्तिथि बना दी गई लेकिन सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है व्यापार बर्बादी की कगार पर पोहच चुका है छोटे से बड़ा व्यापारी आज त्रस्त है जो आने वाले समय में हरिद्वार व्यापार विरोधी सरकार को जवाब देगी ।व्यापारी नेताओ ने कहा कि जब कुंभ करवाना ही नही था तो करोड़ो रूपये के बजट लगाकर जनता के पैसों का दुरुपयोग क्यो किया गया । ओर अब भी अस्थाई कार्य जारी है सीधा सीधा जनता के पैसों की बर्बादी कर कुंभ को सीमित किया गया। अगर होने थे तो स्थायी कार्य होने चाहिए थे जिसका फायदा हरिद्वार की जनता को मिलता । कोरोना सिर्फ हरिद्वार पर ही क्यों बड़ी बड़ी रैलियों आयोजनों पर कोरोना नही। आज बैठक में बाजार बंद करने के निर्णय पर भी चर्चा हुई अगर सरकार नही जागी तो बाजार बंद के निर्णय से भी व्यापारी पीछे नही हटेगा ।महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं जिला महामंत्री तेज प्रकाश साहू ने कहा कि सरकार अपनी अवस्थाएं नाकामी छुपाने के लिए कुंभ को सीमित कर श्रद्धालुओ के आवागमन को रोकना चाहती है क्योकि अभी तक भूमिगत विधुत लाइन के कार्य हो या हरकी पौड़ी पर हो रहे कार्य पूरे नही जो लापरवाही एवं धीमी रफ्तार से होने के कारण अव्यवस्थाओं की पोल खोलते नजर आ रहे है । व्यापारी नेताओ ने कहा कि हरिद्वार से व्यापारी पलायन को मजबूर हो रहा है ओर यही हाल रहा तो व्यापारी आत्महत्या को मजबूर होगा। बैठक में मुख्य रूप से सतीश चंद शर्मा, हरिश्चंद चौहान,विकास तंत्रीवाल,गगन गुगनानी, अमन कुमार, विशाल माहेश्वरी,संजीव सक्सेना, गोपाल गोस्वामी, सूरज कुमार, सुनील कुमार,आनन्द कुमार, रामावतार चौहान, मुकेश अग्रवाल, उमेश चौधरी, राजेश भाटिया, दिनेश कुकरेजा, हन्नी दामिर, राजेश सुखीजा , सुनील मनोचा उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button