News UpdateUttarakhand

मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

अल्मोड़ा। पर्यटन नगरी रानीखेत का इतिहास हमेशा गौरवशाली रहा है। यहां के लोगांे का सेना, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अन्य क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगादान रहा है। यह बात दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव की 151वीं वर्षगांठ के समापन के अवसर पर संयुक्त मजिस्टेªट अपूर्वा पाण्डे ने कही। उन्होंने इस महोत्सव के सफल बनाने के लिये सभी रानीखेत वासियों को आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस महोत्सव को और अधिक भव्य बनाने का प्रयास किया जायेगा जिससे यहां पर्यटन को बढावा मिलेगा। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की सभी को शुभकानायें दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनन्द सिंह बिष्ट को संयुक्त मजिस्टेªट द्वारा स्मृति चिन्ह् एवं शाॅल उढ़ाकर सम्मनित किया।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज प्रातः 10ः00 बजे संयुक्त मजिस्टेªट ने मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन दौड़ कार्यक्रम स्थल से प्रारम्भ होकर डाकघर मालरोड एवं झूलादेवी मंदिर से होते हुये कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई जिसमें कुल 191 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मैराथन दौड़ में 14 से 19 वर्ष के बालक व बालिका, 19 से 38 आयु के बालक वर्ग एवं 39 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सीनियर पुरूष व सीनियर महिला प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मैराथन दौड़ में बालिका वर्ग 14 से 19 आयु में प्रथम रिया बिष्ट, द्वितीय राधा अधिकारी एवं तृतीय मानसी नेगी, चतुर्थ प्रियंका पाण्डेय एवं पंचम भूमिका अधिकारी विजय रही वहीं बालक वर्ग में प्रथम धीरज कुमार, द्वितीय संजय नेगी, तृतीय रविन्द्र नेगी, चतुर्थ सौरभ भण्डारी एवं पंचम गौरव कुवार्बी विजय रहे। 19 से 38 आयु के बालक वर्ग में प्रथम विक्की तिवारी, द्वितीय धर्मेन्द्र सिंह, तृतीय गौरव सिंह बिष्ट, चतुर्थ सुनील आर्य एवं पंचम नीरज चन्द्र विजय रहे। सीनियर वर्ग पुरूष 39 आयु वर्ग से अधिक में प्रथम सुमित शाह, द्वितीय नरेश चन्द्र डोबरियाल, तृतीय धीरज वर्मा, चतुर्थ मनोज बिष्ट एवं पंचम जगत सिंह रावत विजय रहे। सीनियर वर्ग महिला आयु वर्ग 39 से अधिक में प्रथम शोमा नेगी, द्वितीय संगीता वर्मा एवं तृतीय सुनीता रावत विजय रही। इस महोत्सव में वर्ड वाचिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें प्रथम पुस्कार राजेश भट्ट, द्वितीय विजय सिंह एवं तृतीय कमल गोस्वामी विजय रहे। इसी क्रम में लाॅन टेनिस एवं डबल टेनिस प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। इन प्रतियोगिता में विजय रहे प्रतिभागियों को संयुक्त मजिस्टेªट, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सहित नगर के गणमान्य लोगों द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के दिन आर्कषण का मुख्य केन्द्र रहा हाटएअर बैलून में स्थानीय व पर्यटकों द्वारा बैठकर खूब आनन्द लिया गया। इस अवसर रामनगर से आये पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों व बच्चों को वर्ड वाचिंग की बारीकियों के बारे में बताया और कहा कि पक्षी का पर्यावरण सन्तुलन करने में महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को भारत में पायी जाने वाली विभिन्न पक्षी प्रजातियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।  इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष भगवंत सिंह नेगी, नगर अध्यक्ष भाजपा राजेन्द्र जयसवाल, अगस्त लाल शाह, उमेश भट्ट, कोतवाल राजेश कुमार यादव, नयाब तहसीलदार विवेक राजौरी, विमल सती, खेल संयोजक हेम बिष्ट, दीपक पंत, कुलदीप कुमार, सोनू कुरैशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीप जोशी, मनमोहन सिंह देव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button