AdministrationEntertainmentNationalNews UpdateUttarakhand
संस्था कलाश्रय द्वारा एक दिवसीय संगीत कला पर आधारित “Nurturing the Roots “कार्यशाला का किया गया आयोजन
देहरादून। देहरादून उत्तराखंड से संचालित भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं ललित कला के लिए समर्पित एवं अग्रणी संस्था कलाश्रय द्वारा एक दिवसीय संगीत कला पर आधारित “Nurturing the Roots “कार्यशाला का आयोजन सोशल बलूनी स्कूल में आयोजित किया गया ।जिसका उद्देश्यविद्यालय स्तर पर संगीत के वरिष्ठ कलाकारों को विद्यार्थियों से रूबरू करवाना जिससे उनकी कला साधना का परिचय एवं संगीत का ज्ञान उन छात्रों को प्राप्त हो जो संगीत में रूचि रखते हैं।
इस कार्यक्रम में विश्वविख्यात बांसुरी वादक पं रोनु मजूमदार,पंडित वी नरहरि एवं युवा चित्रकार अर्जुन यादव ने जी ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम अतिथियों में संस्था के अध्यक्ष हिमांशु दरमोड़ा,राम चक्रवर्ती ,स्कूल के प्राचार्य पंकज नौटियाल जी ,प्रबंधक नीतीश बलूनी जी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।