संसद में हुई घटना को भाजपा नेता स्मृति ईरानी द्वारा जानबूझ कर तूल दिया गया :-राहुल प्रतापसिंह
देहरादून। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल प्रताप ंिसह नें एक बयान जारी कर कहा संसद कि दिनांक 28 जुलाई को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमें केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का सोनिया गांधी जी के प्रति दुर्व्यवहार अशोभनीय तथा निन्दनीय बताया। उन्होनें कहा संसद में हुई घटना को भाजपा नेता स्मृति ईरानी द्वारा जानबूझ कर तूल दिया गया। उन्होंने कहा कि यह कोई पहला अवसर नहीं है जब भाजपा नेताओं द्वारा सत्ता के बल पर विपक्षी दल के नेता को अपमानित किया गया इससे पूर्व भी भाजपा नेता कांग्रेस नेताओं तथा श्रीमती सोनिया गांधी जी का अपमान करने से नहीं चूके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी श्रीमती सोनिया गांधी जी से सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगे। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ हुए आपत्तिजनक और शर्मनाक व्यवहार की हम निन्दा करते हैं तथा महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि स्मृति ईरानी को तत्काल मंत्रिमण्डल से बर्खास्त किया जाय।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी के अपमान का अवसर तलाशते हैं तथा जब कभी भी उन्हें मौका मिलता है वे विपक्षी दल के नेताओं के साथ इसी प्रकार का दुर्व्यवहार करते हैं जो लोकतंत्र में उचित नहीं ठहराया जा सकता है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कंाग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से तत्काल माफी मांगने की मांग की। जनता की आवाज उठाने पर कैसे विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है, जब भाजपा विपक्ष में थी तो उसके नेता बीमार भी हुआ करता थे तो कांग्रेस वाले सम्मान के साथ विदेशों में भी बगैर ढिंढोरा पीटे इलाज करवाया करता था।
उन्होंने कहा कि संसद में केन्द्रीय मंत्री द्वारा मुख्य विपक्षी दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सांसद के साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया गया वह संसद की मर्यादा के खिलाफ तथा स्वस्थ लोकतंत्र की परम्परा के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।
उन्होनें कहा संसद में जो कुछ भी हुआ उसके लिए भाजपा के बडबोले नेता दोषी हैं। स्मृति ईरानी का संसद में सोनिया गांधी जी के साथ किया गया व्यवहार अशोभनीय तथा निन्दनीय है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तथा उसके कोई भी नेता महामहिम राष्ट्रपति का अपमान कभी नहीं कर सकते हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से हिन्दी भाषा के उच्चारण के कारण हुई गलती के लिए वे अपना स्पष्टीकरण भी दे चुके थे इसके बावजूद भाजपा सरकार की वरिष्ठ मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा वरिष्ठ सांसद एवं कांग्रेस पार्टी की सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण तथा अशोभनीय है। केन्द्रीय मंत्री के सदन में किये गये इस प्रकार के शर्मनाक व्यवहार तथा संसद की मर्यादा को तार-तार करने की हम कडे शब्दों में निन्दा करते हैं निन्दा करते हैं तथा केन्द्रीय मंत्री स्मृती इरानी के माफी ना मांगनें पर युवा कांग्रेस मुखर होकर सड़कों में निकल आंदोलन करेगी।