Uttarakhand
संकट की इस घड़ी में अपना रोटी बैंक वाले जरूरतमंदो तक पहुंचा रहे खाना
देहरादून। जैसा कि सर्वविदित है कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लाॅक डाउन चल रहा है कुछ ऐसा ही हाल उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून का भी है जहां लाॅक डाउन के चलते सभी दुकानें, ढाबें आफिस, इत्यादि बंद ह,ैं लोग अपने अपने घरों में रहने को माॅजूद हैं ऐसे में सबसे बड़ी समस्या यह आ जाती है कि जो लोग रोज दिहाड़ी मजदूरी करके अपना पेट भरा करते थे उनके सामने भूख बड़ी समस्या बनकर खड़ी हो गयी है, ऐसे में अपना रोटी बैंक वाले जो कि एक स्वयं सेवी संस्था है, के डायरेक्टर हिमांशु पुण्डीर से हमारी बात हुई जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार उनकी संस्था जरूरतमंद लोगों को खाना, दवाई इत्यादि घर घर पहुंचा रही है। हिमांशु पुण्डीर से बातचीत का वीडियों में बताया गया है कि आप उनको फोन करके भी अपनी जरूरत का खाना दवाई इत्यादि मंगवा सकते हैं।