PoliticsUttarakhand

सनातन सोनकर एवं उनके साथ भारी संख्या में आये समर्थकों ने कांगे्रस पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की

देहरादूनः-उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस मुख्याल राजीव भवन देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति एवं प्रदेश किसान कांगे्रस के अध्यक्ष सुशील राठी की प्रेरणा सेे सेवानिवृत आईएफएस सनातन सोनकर एवं उनके साथ भारी संख्या में आये समर्थकांे ने कांगे्रस पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर सेवानिवृत कर्नल आर0 पी0 बडथ्वाल, कर्नल निधिकान्त ध्यानी एवं कै0 बी0 एस0 रावत ने भी कांगे्रस की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्य ग्रहण समारोह के दौरान बोलते हुए  प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियिाल ने  कांग्रेस में सम्मिलित होने वाले सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि कांगे्रस पार्टी का बहुत पुराना इतिहास है, देश को आजाद कराने से लेकर देश के नव निर्माण में कांगे्रस पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेश ’’सर्वधर्म संम्भाव’’ की बात करते हुए देश में धर्मनिरपेक्षता की नींव को मजबूत करने का काम किया है एवं  गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस ने पंचषीलं के माध्यम से देश के विकास में नये आयाम स्थापित करने का काम किया एवं समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कांगे्रस की समावेषी विचारधारा से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के नेता एवं कार्यकताओं का रूझान आज पार्टी की ओर बढ़ा है। गोदियाल ने कहा कि आज समाज के हर वर्ग के लोग स्वयं को उपेक्षित और षोशित महसूस कर रहे ।  ऐसे में सभी नये सदस्यों का कांगे्रस पार्टी की रीति नीति में निश्ठा प्रकट करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। सभी नये सदस्यों से अपेक्षा की है कि वे भविश्य में कांगे्रस पार्टी के हितों की रक्षा करने का काम करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने भी कांगे्रस की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक लम्बा संघर्श रहा है। उन्होंने कहा कि आज समाज का हर वर्ग भाजपा की कुनीतियों के कारण समाज का हर वर्ग कांगे्रस पार्टी से जुड़ना चाहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की दमनकारी नीतियों से देष को बचाने केे लिए हमें एकजुट होने की आवष्यकता है।
इस असवर पर गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा महरा दसौनी ने संचालन करते हुए कांगे्रस पार्टी में षामिल हुए सभी सदस्यों को षुभकामनायें दी।
शामिल होने वलों में अमरनाथ, रविन्द्र सिंह, अशोक कुमार, खान सिंह, परमाल सिंह, प्रवनी, पुनेश्वर, अरविन्द कुमार, भजन सिंह, बृजपाल सिंह, कुलदीप, सुलेख चन्द्र, किशन चन्द, कमल सिंह, कुसुमदेवी, पिन्की देवी, संगीता देवी, रूपा देवी, राव तौफीर खान, राव बिसारत, राव नईम जयपाल सिंह, मास्टर मलखान, मेहरसिंह, देशराज, बीरसिंह, विरमपाल, ईलम सिंह, केहर सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर महामंत्री मथुरा दत्त जोशी, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री अनुपमा रावत, धीरेन्द्र प्रताप, अर्जुन कुमार, प्रभुलाल बहुगुणा, राजेश शर्मा, साहब सिंह सैनी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button