Uttarakhand
सामुदायिक पुलिसिंग का परिचय देते हुए जरूरतमंद रोगी तक पहुंचाई ऑक्सिजन
देहरादून। आज दिनांक 29 अप्रैल 2021 को थाना रानीपोखरी के सीयूजी नंबर 9411112826 पर एक युवक द्वारा सूचना दी गई कि उसकी माताजी कोविड पॉजिटिव है तथा उन्हें निमोनिया हो गया है। अस्पताल में बेड खाली होने के कारण एडमिट नहीं करा पा रहे हैं, तथा ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया है। लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराने हेतु सभी प्रयास किए गए, तथा सामुदायिक पुलिसिंग का सहारा लेते हुए जनता के लोगों से भी सहयोग मांगा गया। जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाने के पुलिस के प्रयासों को व्यापार मंडल रानीपोखरी अध्यक्ष अरुण शर्मा व दशमेश कम्युनिकेशन के गगनदीप द्वारा संबल प्रदान किया गया, व श्री अरुण शर्मा जी द्वारा अपनी वर्कशॉप के लिए लाया गया ऑक्सीजन सिलेंडर पुलिस को उपलब्ध कराया गया तथा श्री गगनदीप जी द्वारा अपने पिताजी के उपचार हेतु लाया हुआ ऑक्सीजन फ्लो मीटर हमें उपलब्ध कराया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर तथा फ्लोलोमीटर जरूरतमंद के घर पर जाकर कोविड मरीज को उपलब्ध कराया गया। स्थानीय पुलिस व जनता के सहयोग से कॉलर की माताजी को समय से ऑक्सीजन मिल पाई तथा उन्हें नया जीवन मिला।
महामारी के इस दौर में किसी जरूरतमंद की मदद करने के बाद जो सुकून मिलता है वो अनमोल है, तथा और अधिक समर्पण से काम करने की ऊर्जा प्रदान करता है।