AdministrationNews UpdateSports
संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में के.वि.आई एम ए ने किया उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन
देहरादून। दिनांक 22/06/2023 से शुरू हुई संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन था। कल मध्याह्न के उपरांत हुए फुटबॉल मैच में के.वि.भा.सै.अका. ने के वि बीरपुर को 4-0 से करारी शिकस्त देकर एकतरफ़ा जीत हासिल कीऔर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया ।
आज हुई बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में प्रथम मुकाबला बास्केटबॉल बालिका वर्ग (17) केवि आईटीबीपी1 और केवि हल्द्वानी 1 के बीच हुआ, जिसमें केवि आईटीबीपी ने 30- 01 के बड़े अंतर से विजय प्राप्त की।
केवि हाथीबडकला1 तथा केवि ओ.एल.एफ. के बीच संपन्न दूसरे मैच में केवि ओ एल एफ ने 13-0 से एकतरफ़ा जीत दर्ज़ की ।
बास्केटबॉल बालिका वर्ग (14) में केवि आईटीबीपी2 ने के.वि.आईएमए के विरुद्ध 12-4 से मैच जीत लिया।
बास्केटबॉल बालिका वर्ग (17) के राउंड 4 मुकाबले में केवि आईएमए ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए के.वि.आईटीबीपी1 से 18-0 मैच जीत कर बड़ी सफलता प्राप्त की।
के.वि.हरिद्वार एवं के.वि.काशीपुर के बीच हुए मैच को के.वि.हरिद्वार ने 16-4 के अंतर जीता।
के.वि.आईटीबीपी2 और के.वि.हाथीबडकला1 के बीच का मैच के वि आईटीबीपी2 ने 30-1 से जीता।
के.वि.ओएलएफ ने के.वि.हाथीबडकला1 से 13-0 से जीता।
के वि हल्द्वानी1 ने के वि आईएमए से 17-12 से जीता। मैच में के वि आईएमए ने कड़ी टक्कर दी।
बास्केटबॉल का फाइनल मैच के.वि.आईटीबीपी1 तथा के .वि.हल्द्वानी1 के बीच होगा।
के.वि.बीरपुर तथा के.वि.एफआरआई के बीच संपन्न फुटबॉल मैच में दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष किया। यह मैच के.वि बीरपुर ने 2-1 से जीता।
फुटबॉल का निर्णायक मुकाबला के.वि.आईएमए तथा के.वि.बीरपुर के मध्य होगा।
प्राचार्य माम चन्द ने मुकाबला-स्थल पर उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया तथा विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान पर्यवेक्षक प्रदीप थपलियाल, प्राचार्य, के.वि.टिहरी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा मैच का आनंद लिया।