Politics

सलमान खुर्शीद के बयान पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,यह सच है कि कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत है

भोपाल। महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव आते ही कांग्रेस के अंदर कलह की शुरुआत हो गई है।   कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर पार्टी के अंदर ही बगावती सुर निकल रहे हैं। राहुल गांधी को लेकर सलमान खुर्शीद के बयान पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं किसी दूसरे के बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन यह सच है कि कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत है।

कांग्रेस का भविष्य अधर में  बता दें कि राहुल गांधी को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा था कि हमारे नेता राहुल गांधी के अध्‍यक्ष पद को छोड़कर चले जाने से पार्टी का भविष्‍य अधर में पड़ गया है। कांग्रेस की जो हालत है उसमें वह अपना भविष्‍य तय नहीं कर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे नेता (राहुल गांधी) अध्यक्ष पद छोड़ कर चले गए हैं।  लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली बड़ी हार के बाद पार्टी पूरी तरह से बिखर गई। इस पर खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी का अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के अंदर एक खालीपन पैदा हुआ है।

कांग्रेस नहीं तय कर सकती अपना भविष्य: खुर्शीद  लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली बड़ी हार के बाद पार्टी पूरी तरह से बिखर गई। इसपर भी खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांदी का अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के अंदर एक खालीपन पैदा हुआ है। हमारे नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मौजूदा वक्त में पार्टी ऐसे स्तर पर पहुंच गई है कि कांग्रेस अपना भविष्य तक नहीं तय कर सकती है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता संजय निरूपम भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर कई आरोप लगाए हैं। मल्लिकार्जुन पर तंज कसते हुए संजय निरुपम ने कहा था कि ऐसे महान रणनीतिकार तो कांग्रेस को ही निपटा देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button