सफल लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता मतदान जरूर करें :- मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी
देहरादून। ‘‘सफल लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता मतदान जरूर करें, सफल लोकतंत्र के लिए मतदान प्रक्रिया में सभी नागरिकों/मतदाताओं की सहभागिता आवश्यक है’’ यह बात मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने विकासभवन सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में ELC,VAF, चुनाव पाठशाला एवं जनसामान्य के मध्य चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देने हेतु बैठक आहूत की गई बैठक में कही।
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान में मतदाताओं की भागीदारी बढाने के लिए विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों, गोष्ठियों, बहुउद्देशीय शिविर में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को कूड़ा उठान वाहनों पर जिंगल के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने इलेक्शन चौपाल आयोजित करने के साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय दिवसों एवं महत्वपूर्ण अवसरों पर मतदाता जागरूकता कैम्पेन भी चलाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक भारतीय नागरिक जो मतदान अर्ह हैं को मतदाता सूची में जोड़ने तथा बीएलओ को बूथ स्तर पर अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से पालन करने बूथ स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व स्थापित ईएलसी क्लबों को पुर्नस्थापित करने VAF वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से जागरूक करने उच्च शिक्षण संस्थानों में कैम्पस एम्बेसडर नामित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों, खिलाड़ियों, विभूतियों के मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर 80 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग के मतदाताओं को ( विशेषकर 100 वर्ष आयु के मतदाओं को) सम्मानित करने के निर्देश दिए। उन्हांने समस्त विभागों के अधिकारियों से जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने तथा विभाग की संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान चलाने एवं सूचना विभाग को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित के निर्देश दिए।
इस अवसर पर स्टेट कार्डिनेटर यशवंत सिंह ने मतदाता जागरूता अभियान चलाये जाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दी गई।
बैठक मंे जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, स्टेट कार्डिनेटर यशंवत सिंह, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, उच्च शिक्षा से प्रो0 प्रमोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग जितेन्द्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी सी त्रिपाटी सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।