PoliticsUttarakhand
सदस्यता अभियान में जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने नए सदस्यों को मिस कॉल कराकर भाजपा की सदस्यता दिलाने की क़वायद शुरू करी
देहरादून। आज दिनांक 18 जनवरी 2022 को देहारदून की 21 कैंट विधानसभा के भाजपा कार्यलय में जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने नए सदस्यों को भा जा पा की सदस्यता दिलायी , ओर मोबाइल द्वारा मिस कॉल करके भाजपा की सदस्यता दिलाने की क़वायद भी सुरु करि , सदस्यता अभियान के दौरान काफी लोगों को पार्टी से जोड़ा गया।
भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने लोगों को भाजपा की नीतियों के बारे में बताया. इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वर्चूअल सभा का प्रसारण भी दिखाया गया , इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र थपलियाल , मंडल महामंत्री कैप्टन भोपाल चंद , आदि उपस्थिथ रहे एवं काका, ऋषि, राहुल रामोला, हिमांशु, यश चौधरी उत्कृष चौधरी आदि कार्यकर्ता भा जा पा में शामिल हुए ।