Uttarakhand

सचिवालय में खेल महाकुम्भ, 2019 हेतु राज्य स्तरीय आयोजन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

देहरादून।  सचिवालय में खेल महाकुम्भ, 2019 हेतु राज्य स्तरीय आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सचिव खेल व युवा कल्याण बृजेश कुमार सन्त द्वारा अवगत कराया गया कि खेल महाकुंभ, 2019 प्रदेश भर में नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ हो जाएंगे जिसका आयोजन क्रमशः न्याय पंचायत स्तर, ब्लाक स्तर, जिला स्तर तथा अन्त में राज्य स्तर पर किया जायेगा। महाकुम्भ में इस वर्ष दो लाख से अधिक खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जायेगा। खेलों हेतु निर्धारित आयु वर्ग अंडर-12, अंडर-14, अंडर-17, अंडर-21 (सभी वर्गों में बालक-बालिका पृथक-पृथक), 21-25 आयु वर्ग हेतु महिला वर्ग तथा दिव्यांगजन रखे गये हैं। दिव्यांगजन के खेल आयोजन केवल राज्य स्तर पर होंगे। इसी प्रकार महिला वर्ग के खेल जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित होंगे।
खेल महाकुम्भ में कुल 16 खेल प्रतियोगिताएं निर्धारित हैं जिनमें कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, वालीबाल, बैडमिंटन, फुटबाल, टेबल-टेनिस, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, जूडो, हैण्डबाल, बास्केटबाल, हॉकी, तैराकी, तीरंदाजी व तलवारबाजी शामिल हैं। खेल महाकुम्भ में तैराकी, तीरंदाजी व तलवारबाजी को प्रथम बार रखा गया है जिनका आयोजन राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ में अंडर-14 व अंडर-17 बालक-बालिका में किया जायेगा। दिव्यांगजन हेतु सीधे राज्य स्तर पर एथलेटिक्स, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, लम्बी कूद व बैडमिंटन खेलों का आयोजन होगा। विकासखण्ड, जनपद व राज्य स्तर के खेलों में प्रत्येक खेल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार, टीम चैम्पियनशिप हेतु सभी वर्गों में विजेता एवं उप विजेता की शील्ड व ट्राफी दी जाएगी। अंडर-12 आयु वर्ग प्रथम बार रखा गया है ताकि इस वर्ग के विजेताओं को राज्य के स्पोर्ट्स कालेजों में प्रवेश हेतु प्राथमिकता दी जा सके। बैठक में उपस्थित पुलिस, शिक्षा, स्वास्थय, परिवहन, खेल, शहरी विकास, सूचना विभाग द्वारा अपने-अपने सुझाव दिये गये व राज्य स्तरीय सभी खेलों में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु आवश्वासन दिया। सचिव खेल व युवा कल्याण द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2021 में उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है जिसके लिये खेल महाकुम्भ के दौरान प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन भी किया जायेगा। बैठक में अपर सचिव प्रताप सिंह शाह, निदेशक  विद्यालयी शिक्षा, आर. के कुवर, अपर निदेशक स्वास्थ्य, डा0 सुमन आर्या, उप निदेशक, सूचना नितिन उपाध्याय, सी.डी. अन्थवाल, उप पुलिस अधिक्षक, धमेन्द्र भट्ट, संयुक्त निदेशक, खेल, आर0सी0 डिमरी, संयुक्त निदेशक, युवा कल्याण, शक्ति सिंह, उप निदेशक, युवा कल्याण, चन्द्र किशोर नौटियाल, राज्य खेल समन्वयक, एच.एस बरगली, परिवहन सहायक इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button