AdministrationNews UpdateUttarakhand
सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शिष्टाचार भेंट की
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को राजभवन में सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने नवंबर माह में उत्तराखण्ड में प्रस्तावित 6वें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन दिनांक 28 नवंबर से 01 दिसंबर 2023 तक देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, डी.एम.आई.सी.एस. हैदराबाद तथा उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू कॉस्ट) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
6वें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का उद्देश्य हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र और समुदायों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रतिरोध की चुनौतियों पर चर्चा एवं उनका समाधान करना है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश एवं दुनिया भर के विशेषज्ञों के बीच मंथन होगा। सचिव द्वारा राज्यपाल को इस सम्मेलन के समापन समारोह हेतु बतौर मुख्य अतिथि हेतु आमंत्रण भी दिया गया।