Uncategorized

सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरना है :-विरेन्द्र पाखरीयाल

देहरादून। कांग्रेस पार्टी के देहरादून नगर निगम के चुनावी प्रचार की शुरुआत करते हुए आज पूव प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जिला प्रभारी प्रकाश जोशी एवं प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी की उपस्थिति में मेयर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशियों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा हुई।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह एवं पूर्व एआईसीसी सचिव व जिला प्रभारी  प्रकाश जोशी ने सभी पार्षद प्रत्याशियों से चुनाव प्रचार की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की तथा सभी को साथ लेकर चलने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि उन कार्यकर्ताओं जो टिकट के दावेदार थे परन्तु किन्हीं कारणवश प्रत्याशी नहीं बनाया जा सका उन कार्यकर्ताओं को भी साथ लेकर चलना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में हुई देहरादून की दुर्दशा एवं भाजपा के झूठ को घर-घर पहुंचाकर पर्दाफाश करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ आन्दोलनकारी को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसका लाभ निश्चित रूप से हमें चुनाव में मिलेगा तथा कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव में विजयी होंगे।
मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरना है। सभी का साथ मिलेगा तभी विजय मिलेगी। बैठक में सभी पार्षद प्रत्याशियों के साथ साक्षात्कार कराया गया।जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दल इस चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं और ाअपनी अपनी तैयारियो में जुटे हैं ऐसे में आज कांग्रेस के टिकट से मेयर पद के प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरीयाल ने उन सभी प्रत्याशियों जो राजधानी देहरादून के हर क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं के साथ एक मीट/संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया जो कि कांग्रेस भवन में आयोजित किया गया और सभी से एक दूसरे के साथ सामंजस्य बनाने की अपील की और चुनावी रणनीति पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठट नेता भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल, सहित कांग्रेस पार्टी के सभी 100 वार्ड के प्रत्याशी तथा वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। ऐसे में हमारे संवाददाता ने कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं से निकाय चुनाव को लेकर रणनीति, चुनावी मुद्दों को लेकर वार्ता की और कई महत्वपूर्ण सवाल किये जिनका सभी वरिष्ठ नेताओं ने सहजता से जवाब दिया, जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-

 

Related Articles

Back to top button