Uttarakhand

सभी धर्मो के संतों के मतों का मिश्रण है महर्षि मेही ब्रहमविघा पीठ:-पूज्यपाद महाराज

हरिद्वार। एस0डी0 न्यूज टीम महाकुम्भ के दौरान हर की पौड़ी कवर करने के पश्चात हरिद्वार के हरिपुरकला स्थित ‘’विश्व स्तरीय संतमत सतसंग समिति के आश्रम महर्षि मेही ब्रहमविघा पीठ हरिपुरकला हरिद्वार,पहुंची जो कि गीता कुटीर के पास ही है। इसी दौरान हमारे संवाददाता उक्त आश्रम/संस्था द्वारा चलाये जा रहे सतसंत पंडाल में पहुंच गये जो कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक चलने वाला है जहां हर रोज आने वाले भक्तों को सतसंग के अलावा ध्यान भी करवाया जाता है। यहां के पूज्यपाद महाराज की का कहना है कि केवल किसी भी चीज को समझने के लिये केवल थ्यौरी ही काफी नहीं होती बल्कि प्रैक्टिकल भी करना अनिवार्य होता है तभी किसी भी चीज को आत्मसात किया जा सकता है। उन्होंने अपने मठ/आश्रम के बारे में बताया कि किस विचारधारा को लेकर उनकी संस्था कार्य कर रही है और ध्यान ज्ञान के अलावा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर भी जोर दिया जाता है वहंी संस्था के महामंत्री सूरतसिंह नेगी जी ने एस0डी0 के साथ वार्ता के दौरान बताया कि वह काफी समय से उक्त संस्था के साथ जुड़े हैं उन्होंने बताया कि हमारी संस्था सभी संतो के मतो को मानते हुए उन्हें संग्रहित करके अर्थात समायोजित करके समाज में ज्ञान वर्धक जानकारी को प्रसारित करती है जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाये और लोगों की भगवान के प्रति आस्था को बल मिले। उन्होंने बताया कि इस तरह के कथा, ज्ञान ध्यान के शिविर केवल हरिद्वार ही नहीं बल्कि देश के हर राज्यों में समय समय पर लगाये जाते रहते हैं और देश विदेश से अनुयायी उन शिविरों में सम्मिलित भी होते हैं। अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गये वीडियो पर क्लिक करेंः-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button