Uttarakhand

एस0डी0 न्यूज वैब चैनल ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

देहरादून। आज एस0डी0 न्यूज वैब चैनल की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपस्थित सभी अतिथिगणों ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें हास्य कवियों ने अपनी कविताओं से सभी श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया। जिनमें मुख्य रूप से ईनाम रामजी, शादाब अली व राकेश जैन ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। वहीं सौरभ आर्ट ग्रुप की ओर से शिव पार्वती एवं राधाकृष्ण के नृत्य/झांकी की प्रस्तुति दी गयी जिस पर लोग थिरकने को मजबूर हो गए। इसी क्रम में नानक जागरण पार्टी की ओर से नानकचंद ने ट्रेक सिंगिंग कर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं सरदार गुरनामसिंह ने अपनी  देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
      कार्यकर्म में मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्रसिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथिगण:- सूरतसिंह नेगी, श्री परवीन त्यागी टीटू,आनन्द त्यागी, महेंद्र प्रताप सिंह नेगी, तेजेन्द्र सिंह रावत, भूपेंद्र फारसी, व आयोजक मण्डल में एस0डी0 न्यूज के चीफ बालेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह, मुकेश रेग्मी, विजय गुप्ता, मंगेश घिल्डियाल, राकेश भट्ट, राकेश भाटी, राकेश गैरोला, बलराज गोयल, बलदेवसिंह, अनिल रस्तोगी, रिपुदमन सिंह, रामसिंह बिष्ट, एस0के0 मित्तल,विकास डंडरियाल, श्रीमती सत्या पोखरियाल, श्रीमती कंचन रेग्मी, राजेश वर्मा, के0के0 शर्मा, राजकुमार छाबरा आदि उपस्तिथ रहे।
     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button