News UpdateUttarakhand

ऐतिहासिक गंगा मेला में आमजन ने ली नशा मुक्त की शपथ…ज्योति बाबा

कानपुर। भारत के क्रांतिकारियों की विजय स्वरूप अनुराधा नक्षत्र में होने वाले ऐतिहासिक होली गंगा मेला उमंग, उल्लास,मस्ती पूरे भारत में इंद्रधनुषी रंगों की छटा बिखेरती है ऐतिहासिक गंगा मेला में इस बार नशा मुक्त समाज के संकल्प को साकार करने हेतु पीक मुक्त स्मोक फ्री स्मार्ट सिटी की थीम पर जागरूकता शिविर का आयोजन सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के नेतृत्व में भव्य रुप में लगाया गया,जिसमें शहर के गणमान्य व्यापारी नेता, वकील ,चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्टिस्ट,सिंगर समेत आम और खास लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए नशा मुक्त शिविर के उद्देश्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। पीक मुक्त- स्मोक फ्री स्मार्ट सिटी के संकल्प को पूरा करने के लिए हस्ताक्षर अभियान शपथ पत्र भरवाने के साथ जागरूकता के पंपलेट बांटते हुए वृहद स्तर पर संकल्प भी करवाए गए ,गंगा मेले में सभी ने श्री श्री ज्योति बाबा के नेतृत्व में नशा मुक्त भारत अभियान की सफलता के लिए राष्ट्रहित में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की प्रतिबद्धता दोहराई, इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन हिंदू संस्कृत का प्रमुख पर्व होली की पवित्रता को बनाए रखना हम सभी की नैतिक और धार्मिक जिम्मेदारी है जिस काल में हमें बुराई पर अच्छाई की,असत्य पर सत्य की विजय का जश्न रंग गुलाल डालकर मनाना चाहिए,उस वक्त हम नशे का सेवन कर परिवार के साथ समाज को दूषित करने का कार्य करने मे लगे रहते हैं।

      आज पूरा विश्व हमारी सनातन हिंदू संस्कृत से प्रेरित होकर हमारे उत्कृष्ट संस्कारों को अंगीकार कर रहा है वही हम अपने मूल्यों को छोड़कर पाश्चात्य संस्कृत की ओर भागे जा रहे हैं। इस अवसर पर इससे पूर्व नशा मुक्त शिविर का विधिवत उद्घाटन सिद्धनाथ महंत बालयोगी अरुण चैतन्यपुरी,महंत श्री कृष्ण दास जी व संत मंडली ने संयुक्त रूप से किया, शिविर का संचालन मिडास परिवार के प्रमुख उपेंद्र मिश्रा जी व धन्यवाद नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के शैलेंद्र पांडे ने दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाग लेने वाले कानपुर के यशस्वी सांसद सत्यदेव पचौरी,कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान,पूर्व मंत्री विधायक नीलिमा कटियार,शिक्षक विधायक अरुण पाठक ,विधायक महेश त्रिवेदी,विधायक अमिताभ बाजपेई,पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदोरिया,व्यापारी नेता रतन गुप्ता,समाजसेवी सोम चंद्र गुप्ता,यज्ञ कांत शुक्ला,शिक्षाविद आलोक मिश्रा,कमलजीत सिंह बग्गा,एडवोकेट विकास गौड़,मुन्ना लाल,समाज सेविका बिंदु अग्रवाल,प्रीति सोनकर,इकबाल कौर,रोज सिंह, सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल इत्यादि थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button