लूट का आरोपी गिरफ्तार, लूट के 41,500 रुपये बरामद
हल्द्वानी। घरेलू गैस के होम डिलीवरी बॉय से हजारों की लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से लूट के 41 हजार 500 रुपये की रकम भी बरामद कर लिए गए हैं। एसओ सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी स्मैक का आदी बताया जा रहा है, इससे पहले भी वह स्मैक तस्करी में पकड़ा जा चुका है।
सोमवार सीओ शांतनु पाराशर ने वनभूलपुरा थाने में प्रेस वार्ता कर गैस होमडिलीवरी से लूट का खुलासा किया। पाराशर ने बताया कि रविवार शाम घरेलू गैस का होम डिलीवरी बॉय बसानी फतेहपुर निवासी संजय कुमार वनभूलपुरा स्थित बड़ी रोड़ पर साथी सुरेश के साथ सिलेंडर बांट रहा था। भारत गैस एजेंसी के 125 सिलेंडर बांटने के बाद वह वाहन यूके 04 सीए 5584 में बैठकर नगदी गिन रहा था। इसी बीच आरोपी उसके हाथ से 41 हजार 500 रुपये छीनकर भाग गया। पीड़ित ने सूचना तत्काल पुलिस को दी तो एसओ सुशील कुमार ने टीम बनाकर आरोपी खोज शुरू कर दी। बड़ी रोड़ स्थित बड़ी मस्जिद के आसपास लगे कैमरों की फुटेज चेक करने के बाद आरोपी सलमान (28) पुत्र शब्बू निवासी छोटी रोड को इन्द्रानगर फाटक से लूट के 41 हजार 500 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वह कुछ दिन पूर्व ही नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर आया था। पुलिस टीम में एसआई मनोज पांडेय, एसआई बलवंत सिंह कंबोज, सिपाही परवेज अली, रुप बसन्त राणा, अनिल शर्मा, महिला सिपाही सुनीता थीं। गैस डिलिवरी बॉय से लूट के आरोपी को पकड़वाने में वनभूलपुरा के एक नाबालिग ने अहम योगदान निभाया। लूट के दौरान प्रत्यक्षदर्शी से लेकर आरोपी की गिरफ्तार तक नाबालिग खोजबीन में जुटा रहा। नाबालिग के सराहनीय कार्य के लिए सीओ शांतनु पाराशर ने नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।