News UpdateUttarakhand

राष्ट्रपति के अभिभाषण में विकसित भारत और तीसरी आर्थिक शक्ति बनने का रोड मैपः भट्ट

देहरादून। भाजपा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ 18 वी लोकसभा के कामकाज की शुरुआत होने पर खुशी व्यक्त की है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, यह अभिभाषण विरासत के साथ विकसित भारत और विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने का रोड मैप है। जो एनडीए सरकार के मोदी 3.0 के शानदार आगाज को दर्शाता हैं। साथ संविधान दिवस मनाने को वो गौरवशाली अवसर बताया, जिसे कांग्रेस सरकारों ने कभी महत्व नहीं दिया।
उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महामहिम ने विगत 10 वर्ष से सरकार की निरंतता को स्पष्ट करते हुए वर्तमान उपलब्धियों की बुनियाद पर बुलंद भारत की रूपरेखा प्रस्तुत की । अब तक कार्ययोजना पर आगे बढ़ते हुए भारत सरकार का डिफेंस मेनिफेक्चरिंग सेक्टर में ग्लोबल लीडर बनने की दिशा में आगे बढ़ना स्वागत योग्य है। महिलाओं के लिए 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने, नमो ड्रोन दीदी योजना और 30 हजार महिलाओं को कृषि सखी बनाकर प्रशिक्षण देना हमारी मातृ शक्ति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। डैच् में रिकॉर्ड वृद्धि और किसान सम्मान निधि के साथ किसानों के कल्याण की योजनाओं को जारी रखना छोटे किसानों वाले हमारे राज्य के लिए भी शुभ संकेत हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चमत्कारिक परिवर्तन की नीति आगे बढ़ना, फ्री राशन के साथ गरीब कल्याण योजनाएं सुचारू रखना, पेपर लीक पर कड़ी कार्यवाही आदि एनडीए सरकार के कार्यक्रमों की गति को पहले से अधिक तीव्र करने की घोषणा मोदी 3.0 के शानदार आगाज को बताता है। उन्होंने अभिभाषण में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने के जिक्र को वो गौरवशाली अवसर बताया, जिसे कांग्रेस सरकारों ने कभी महत्व नहीं दिया। साथ ही तंज किया किया कि संविधान खत्म होने की अफवाह फैलाने वालों ने कभी बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान का सम्मान नही किया और न ही इस महत्वपूर्ण दिवस को याद करने का देश को मौका दिया। उन्होंने आपातकाल के जिक्र पर कांग्रेस की आपत्तियों को, लोकतंत्र की हत्या का पाप सामने आने पर उनकी खीज बताया।

Related Articles

Back to top button