AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand
ऋषिकेश में चला तम्बाकू निषेध अभियान, 24 लोगों पर लगाया अर्थदण्ड
देहरादून। शनिवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ तथा कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले व्यक्त्यिं तथा 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे व्यक्तियों जो तम्बाकू उत्पादों का क्रय-विक्रय करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। ऋषिकेश के अंतर्राज्यीय बस अड्डे के निकटवर्ती क्षेत्र में दुकानों व प्रतिष्ठानों में कोटपा अधिनियम 2003 की प्रावधानों के तहत यह कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही के दौरान कुल 36 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें से 24 के विरुद्ध कोटपा अधिनियम की धारा 5 व 6 के तहत कार्यवाही की गयी। जिसमें कुल 3800 रुपए का अर्थदण्ड लगाया गया। अर्थदण्ड की कार्यवाही में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जिला सलाहकार एन.टी.सी.पी. अर्चना उनियाल, रेखा उनियाल, रेखा द्रविड़, राजेन्द्र सिंह, आकाश पंवार आदि उपस्थित रहे।