News UpdateUttarakhand
जिलाधिकारी ने कोविड केयर सेन्टरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
अल्मोड़ा। जनपद में कोविड-19 क्वारंटीन एवं कोविड केयर सेन्टरों की व्यवस्थाआंे का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया क्वारंटीन सेंटर तथा कोविड केयर सेन्टरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण संस्थान पातालदेवी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट व होटल शिखर आदि संस्थानों में निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने क्वारंटीन तथा केयर सेन्टरों की सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये क्वारंटीन व्यक्तियों को मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की सराहना की। उन्होने कोविड केयर सेन्टर में रखे गये व्यक्तियों की प्रतिदिन काउन्सिलिंग करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी होने वाली कोविड-19 गाइड लाईन का अनुपालन करते हुये सोशल डिस्टैसिंग, मास्क तथा सेनिटाइजेशन प्रयोग के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए भी कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सेन्टरों में नियमित सेनेटाईजेशन का भी विशेष ध्यान रखा जाय। इसके अलावा भोजन आदि मंे भी विशेष सावधानी बरती जाय। उन्होंने कहा कि सेन्टर में रहे रहे लोगो को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। ठहरे हुए लोगो को मनोरंजन आदि की भी व्यवस्था करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इस दौरान उन्होंने सेन्टर में रह रहे लोगो की जानकारी भी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, नोडल अधिकारी कोविड केयर सेन्टर कमलेश मेहता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, डिप्टी कलैक्टर गौरव पाण्डे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, प्रबन्धक होटल शिखर राजेश बिष्ट, प्राचार्य डायट राजेन्द्र कुमार के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।