Uttarakhand
रिपोर्ट लिखवाने के महज कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने पकड़ा एक्टिवा चोर
देहरादून। आज दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को विजय कुमार अग्रवाल निवासी राजपुर रोड, देहरादून द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2019 को बिग बाजार के सामने पार्किंग से उनकी एक्टिवा नंबर यूके 07 एडी 9576 के चोरी हो जाने के संबंध में चौकी धारा पर सूचना अंकित कराई, जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 382/19 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, पुलिस द्वारा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को समय लगभग 15:00 बजे अभियुक्त अशोक सिंह पुत्र श्री श्याम सिंह निवासी राजपुर रोड, कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र 38 वर्ष को कनक चौक पर चोरी गई एक्टिवा नंबर uk07 एडी 9576 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त को न्यायायिक अभिरक्षा में जिला कारागार दाखिल किया गया।