News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
रेम्पल पायलेट्स कंपनी होगी ब्लैकलिस्टेड, ग्लाइडर जब्त किए
देहरादून। जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चैहान द्वारा मालदेवता में साहसिक पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी हुई फर्म मैसर्स रेम्पल पायलेट्स द्वारा उत्तराखण्ड फूटलांच एयरोस्पोर्टस (पैराग्लाईडिंग) नियमावली का उल्लंघन (बिना अनुमति के संचालन) करने पर कम्पनी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए फर्म के ग्लाईडर को जब्त किया गया तथा उक्त फर्म को पर्यटन निदेशालय को ब्लैकलिस्टेड करने की संस्तुति की गयी। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पैराग्लाईडिंग नियमावली एवं उत्तराखण्ड यात्रा व्यवसाय नियमावली के प्रावधानों का उल्लंघन किये जाने के कारण सम्बन्धित फर्म पर नियमानुसार अर्थदण्ड अध्यारोपित किये जाने की कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद दिलीप जावलकर द्वारा निर्देशित किया गया कि बिना अनुमति के साहसिक क्रियाकलाप एवं यात्रा व्यवसाय करने वाली फर्मों के विरूद्ध नियमानुसार कठौर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।