कोविड-19 की गाइड लाइन के सम्बन्ध में अलग-अलग मापदण्डों का जनता भुगत रही खामियाजाः सारस्वत
देहरादून। कोविड-19 की गाईड लाईन के सम्बन्ध में केन्द्र व राज्य सरकार के अलग-अलग मापदण्डों पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के अलग-अलग मापदण्डों का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
यहां जारी एक बयान में विजय सारस्वत ने कहा कि कोविड-19 के कारण 22 मार्च के उपरान्त केन्द्र सरकार द्वारा लाॅक डाउन के लिए समय-समय पर गाईड लाईन जारी की जाती रही परन्तु जैसे ही कोरोना के मामलों में वृद्धि होने लगी तो केन्द्र ने अपना पल्ला झाडते हुए राज्यो पर जिम्मेदारी डाल दी गई अब आलम यह है कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी की जा रही गाईड लाईन का राज्य सरकार पालन करने में भी आनाकानी कर रही है जिसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
विजय सारस्वत ने कहा कि पहले ही कोरोना महामारी के चलते राज्य की आय का मुख्य साधन राज्य का पर्यटन उद्योग पूर्ण रूप से बन्द पड़ा है। वर्तमान में राज्य में चारधाम यात्रा चल रही है तथा प्रवासी नागरिकों के साथ ही जो लोग लाॅक डाउन के चलते फंसे हुए थे अपने घरों को लौटना शुरू हो चुके हैं। केन्द्र की गाईड लाईन के अनुसार अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा कोई भी व्यक्ति राज्य के बाहर से बिना किसी अनुमति के आवागमन कर सकता है। परन्तु देखने में आया है कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा केन्द्र की गाईड लाईन को नहीं माना जा रहा है तथा राज्य के बाहर से आने वाली जनता व पर्यटकों को राज्य की सीमाओं पर रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे कोरोना काल में भाजपा सरकारे पूरी तरह विफल हुई हैं। राज्य की स्वास्थ्य सेवायें चैपट हो चुकी है, बाहर से आने वाले लोगों को जहां क्वारेंटाइन किया गया है वहां गंदगी के अंबार लगे हुए हैं तथा उनके लिए सरकारी स्तर पर कोई व्यवस्था नही है। राज्य सरकार ने बेरोजगार हुए लोगो के लिए रोजगार का कोई रोडमैप तैयार नहीं किया है जिसके कारण आने वाले समय में बेरोजगारी के कारण भुखमरी फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के इंतजामों का यह आलम है कि वह कर्मचारियों को तनख्वाह तक नहीं दे पा रही है जो राज्य सरकार की प्रबन्धन नीति की विफलता है। उन्होने कहा कि राज्य में लगातार भारी बरसात हो रही है तथा सड़कों का बुरा हाल है। सड़कों पर बने गड्डे आये दिन दुर्घटनाओं का सबब बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार को जगाने का काम कर रही है परन्तु सरकार के कानों मे जूं तक नहीं रेंग रही है।
——————————