News UpdateUttarakhand
सात अक्टूबर को आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
देहरादून। आगामी सात अक्टूबर को उत्तराखण्ड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। सात अक्टूबर को प्रदेश के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर मौसम विभाग ने एडवायजरी जारी की है। पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों और ट्रेकिंग पर जाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौढ़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं इससे पहले मौसम विभाग ने पांच और छह अक्टूबर को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मंगलवार चार अक्टूबर को देहरादून में अचानक मौसम बदल गया और चटख धूप के बाद बादल छा गए। इससे पहले सुबह भी देहरादून में हल्के बादल छाए थे, जिसके बाद धूप खिल आई थी। लेकिन दोपहर बाद बादल छा गए।