News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
जैंतनवाला सहित अन्य गांवों में 1100 परिवारों को राशन वितरित किया गया
देहरादून। भाजपा के पूर्व महामंत्री एवं दर्जाधारी नरेश बंसल एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मोदी फूड्स के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोदी फूड्स के इन वाहनों के माध्यम से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के हरियावाला खुर्द, जैंतनवाला, हल्दुवाला, नागनाथ, घंघोड़ा एवं चाँदमारी सहित चालंग व कैनाल रोड़ में 1100 से अधिक परिवारों को राशन वितरित किया गया।
चाँदमारी में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण करने के बाद विधायक गणेश जोशी ने कहा कि आटा, चावल, दाल, चीनी, मसाले, तेल आदि की 1100 किट वितरित की गयी है। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है। मोदी किचन के माध्यम से सात हजार लोगों को रोज भोजन करवाया जा रहा है। विधायक जोशी ने बताया कि मोदी किचन जाखन में 900, डोभालवाला में 650, राजपुर में 2100, गढ़ी कैंट में 800 एवं मसूरी में 750 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। उन्होनें कहा कि मोदी किचन के माध्यम से लगातार सहवेा कार्य जारी है और गरीब लोगों को भरपूर मदद की जा रही है। बीस सूत्रीय क्रियान्वयन कार्यक्रम के उपाध्यक्ष एवं दर्जाधारी कैबिनेट मंत्री नरेश बंसल ने विधायक जोशी को बधाई दी और कहा कि संकट की इस घड़ी में सेवा कार्य करना बहुत अच्छा काम है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा इस समय बहुत आवश्यक है।