राशन कार्ड इत्यादि समस्याओं को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता मिले जिलापूर्ति अधिकारी से
देहरादून। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनीष नागपाल पूर्व राज्य मंत्री के नैतृत्व में राशनकार्ड व विभिन्न मांगों को लेकर जिलापूर्ति अधिकारी देहरादून एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की कि राज्य खाघ योजना के अन्तर्गत बी0पी0एल0 कार्ड धारकों को गेहूं व चावल 5 व 6 रूपये किलो के हिसाब से दिया जाये व दी जाने वाली मात्रा भी 5 किलो व ढाई किलो से बढ़ाकर 15 किलो प्रतिकार्ड की जाये। साथ ही गरीब जनता के राष्ट्रीय खाघ योजना के अन्तर्गत बी0पी0एल0 कार्ड बनाये जायें, जो दाल इत्यादि राशन कार्ड पर जनता को दी जा रही है उसका मूल्य कम किया जाये चूंकि बाजारी मूल्य व सरकारी मूल्य में ज्यादा फर्क नही है। कार्ड बनाने या दुरूस्तीकरण आ रही परेशानियों पर गौर किया जाये व इसका सरलीकरण किया जाये। राशन की दुकानों पर भी सैनीटाईजेशन की व्यवस्था होनी चाहिये। राशन की दुकानों पर खाघ वस्तुओं जैसे रिफाईंड, दालें, सरसों का तेल, आटा, नमक, मिर्च आदि भी सस्ती दरों पर उपलब्ध कराये जायें ताकि गरीब जनता को कुछ राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता व सेवादल के प्रदेश सचिव पीयूष गौड, मोहनसिंह रावत, रमेश मनवाल, अजय माथुर, संतोष भारती, अशोक मल्होत्रा, जहांगीरखान, आदि उपस्थित थे।