AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand
राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए बेहतर समन्वय जरूरी:- सीएमओ
देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ पात्र लाभार्थी एवं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपसी समन्वय से कार्य करना होगा, तभी स्वास्थ्य योजनाओं का उद्देश्य फलीभूत हो पायेगा। इसके लिए यह आवश्यक है कि ब्लॉक एवं समुदाय स्तर पर वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष स्वास्थ्य कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाए तथा नियमित समीक्षा भी की जाय। यह बात देहरादून जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में कही।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, आशा कार्यक्रम, परिवार नियोजन, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, गैर संचारी रोग कार्यक्रम, आईडीएसपी, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, आभा आईडी, सीएम पोर्टल, सेवा का अधिकार सहित तमाम स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति पर चर्चा की गयी तथा आगामी महीनों के लिए कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया गया। बैठक में समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकों, ब्लॉक आशा समन्वयक, ब्लॉक लेखा प्रबंधक सहित जनपद स्तरीय कार्यक्रम अधिकारियों, कंसल्टेंट, प्रबंधक, समन्वयक आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों का क्रियान्वयन मिशन मोड पर किया जाय। कार्यक्रमों के क्रियान्यन में आ रही परेशानियों एवं गैप की समीक्षा करते हुए उन्हें दूर किया जाना चाहिए। उप केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर भी माइक्रोएनालिसिस किया जाना आवश्यक है, जिससे के स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लक्ष्यों के अनुरूप क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया कि बैठक में पूरी तैयारी तथा पूर्ण आंकड़ों के साथ उपस्थित होने की आदत डालें।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 निधि रावत ने सभी कार्यक्रमों का अद्यतन स्थिति तथा आंकड़ों व संकेतांकों का ब्यौरा रखा तथा साथ ही ब्लॉक चिकित्सा इकाईयों से लक्ष्य के सापेक्ष कम कम प्रगति के कारणों पर चर्चा की।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वंदना सेमवाल, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ0 सी0एस0 रावत, जिला नोडल अधिकारी पीएनडीटी डॉ. दिनेश चौहान, डॉ0 प्रताप रावत, डॉ0 राजीव दीक्षित, प्रभारी सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पूजन नेगी, जिला लेखा प्रबंधक विवेक गुसाईं साहित समस्त जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रबंधक तथा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित रहे।