PoliticsUttarakhand

राष्ट्रीय स्तर पर जिला पौड़ी गढ़वाल एवं विकासखण्ड द्वारीखाल का नाम रोशन हुआ है :-महेन्‍द्र सिंह राणा

पौडी गढवाल/देहरादून। महेन्‍द्र सिंह राणा प्रमुख क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल जिला . पौडी गढवाल ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जैसा कि आप सबको विदित है कि पं0 दीनदयाल पंचायत सशक्तिकरण पुरूस्कार योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर मेरे विकास खण्ड द्वारीखाल को उक्त पुरूस्कार के लिए चयन किया गया है ये बड़े गर्व की बात है कि राष्ट्रीय स्तर पर जिला पौड़ी गढ़वाल एवं विकासखण्ड द्वारीखाल का नाम रोशन हुआ है। जिसमें विकास कार्यो के लिए 25 लाख रूपये भी मिलेगें। वास्तव में ये पुरूस्कार मेरा अकेला का नहीं है इस में आप सभी के सहयोग से भारत सरकार ने हमारे विकासखण्ड को इस पुरूस्कार के लिए चयनित किया गया है। विशेष रूप् से मैं अपने खण्ड विकास अधिकारी अतिया परवेज जी एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर  नरेन्द्र गुसांई तथा समस्त विकास खण्ड के अधिकारियों कर्मचारियों सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य, सम्मानित प्रधानों एवं समस्त जनता के सहयोग से ही ये पुरूस्कार प्राप्त हुआ है इसमें हमारे जिला पंचायत अधिकारी खान साहब का बड़ी भूमिका है। आप सभी के प्रयासो से उक्त पुरूस्कार हमें मिला है ये द्वारीखाल विकासखण्ड का पुरूस्कार नही अपितु पूरे जिले का सम्मान है। आज मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा उपरोक्त सम्मान दिया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये पुरूस्कार दिल्ली में ना देकर जिला मुख्यालय पर आॅनलाइन के माध्यम से दिया जा रहा है क्योकि पूरी दिल्ली 1 हफते के लिए बन्द है
मेै माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं पंचायतराज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी भारत सरकार और हमारे मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत एवं पंचायतराज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे जी का भी दिल से श्रुक गुजार हंू। आज के इस प्रगतिशील युग में उपरोक्त सम्मान मिलना आपने आप में एक बड़ी चुनौती है जब मैने पं0 दीनदयाल पंचायत सशक्तिकरण की प्रश्नावली देखी तो मैने अपने सहयोगियो से इसको भरवाया इससे यह भी सिद्ध होता है कि विकासखण्ड द्वारीखाल विकास की ओर अग्रसर है तथा विकास के मानक पूरा करता है उपरोक्त पुरूस्कार विकास के मानको पर खरा उतरने पर ही दिया जाता है।
अन्त में मैं  समस्त अधिकारी कर्मचारी का इस कार्यक्रम में तह दिल से धन्यवाद करता हू तथा अधिकारियो से निवेदन है कि मुझे इसी प्रकार सहयोग करते रहे। मै तो आपका छोटा भाई हर समय आपके साथ खड़ा रहूगां।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button