Uttarakhand
राष्ट्रीय एकता दिवस रैतिक परेड के पूर्वाभ्यास के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में रैतिक परेड का किया गया आयोजन
देहरादून। आज दिनाँक : 29-10-2020 को राष्ट्रीय एकता दिवस रैतिक परेड के पूर्वाभ्यास के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। परेड का नेतृत्व डॉ0टी0सी0मंजूनाथ, पुलिस अधीक्षक, रेलवे/कमाण्डेन्ट आई0आर0बी0 द्वितीय, द्वितीय कमाण्ड सुश्री रेखा यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक देहरादून व परेड एडज्यूटेन्ट सुश्री पल्लवी त्यागी, पुलिस उपाधीक्षक, नेहरू कालोनी देहरादून के साथ किया गया। परेड में उत्तराखण्ड पुलिस की विभिन्न शाखाए ट्रैफिक पुलिस, नागरिक पुलिस, पी0ए0सी0, महिला पी0ए0सी0, कमाण्डो दस्ता तथा पुलिस बैण्ड आदि सम्मिलित हुए। रैतिक परेड के पूर्वाभ्यास के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, अभिनव कुमार तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून मौजूद रहे।