PoliticsUttarakhand

राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के साथ भाजपा सरकार ने किया छलावा- सूरज नेगी

देहरादून।  उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सूरज नेगी ने उत्तराखंड भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने शुरू से लेकर आज तक राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को हाशिए पर रखा है सरकार ने कभी भी राज्य आंदोलनकारियों को दी जाने वाली सुविधाओं को मजबूती से आगे नहीं बढ़ाया तभी तो आज भी राज्य आंदोलनकारियों को अपमान का घूंट पीना पड़ता है सूरज नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण का मामला हो या जिन आंदोलनकारियों को कांग्रेश  काल में राजकीय सेवाओं में समायोजित किया गया हूं और आज न्यायालय द्वारा उनकी सेवा समाप्त करने के लिए लिए गए निर्णय के खिलाफ मजबूती से पैरवी करने का मसला हो या सभी आंदोलनकारियों को समान पेंशन दिए जाने का प्रकरण हो तथा राज्य स्थापना दिवस और अन्य राष्ट्रीय पर्व पर आंदोलनकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का मामला हो हर समय सरकार द्वारा आंदोलनकारियों की अनदेखी की गई श्री नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद नौकर साहोंऔर राजनेताओं के दिन जरूर बहु रे हो मगर राज्य आंदोलन में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले आंदोलनकारियों को हर स्तर पर संघर्ष ही करना पड़ा कई आंदोलनकारी आज भी अपने को आंदोलनकारी घोषित करने को लेकर संघर्ष रखें राजनेताओं द्वारा शासन सत्ता मिलने के बाद आंदोलनकारियों के योगदान को भाषणों में तो खूब बखान किया जाता है परंतु धरातल पर स्थिति यह है कि अफसरशाही के आगे सब बोने बन कर रह जाते हैं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आंदोलनकारी की टेंशन में सिर्फ आंशिक बढ़ोतरी की गई है जबकि विधायक और अधिकारियों की सुविधा में प्रदेश का खजाना जमकर लुटाया जा रहा है भ्रष्टाचार की गंगा उत्तराखंड में लगातार बह रही है शराब माफिया भू माफिया और खनन माफिया सरकार और अधिकारियों को चारों तरफ से घेरे हुए हैं राज्य में बेरोजगारी से युवा त्राहिमाम कर रहे हैं
        सूरज नेगी ने कहा कि 7 दिसंबर को राज्य सरकार द्वारा गैर सेंड में शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही राज्य निर्माण आंदोलनकारी उत्तराखंड के वरिष्ठ आंदोलनकारी व चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक  धीरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में गैर सेंड में एक दिवसीय धरना देकर आंदोलनकारियों की मांगों पर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे उन्होंने सभी आंदोलनकारी मंचो से भी अपील की है की भाजपा सरकार के यह आखिरी सत्र के दौरान सभी आंदोलनकारी एकजुटता के साथ राज्य के मसलों व राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की अनदेखी के खिलाफ गैर सेंड से संघर्ष का बिगुल फूकने के लिए एकजुटता के साथ तैयार रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button