Entertainment

राजकुमार हिरानी : लोगों ने उन्हें संजू फिल्म नहीं बनाने की दी थी सलाह

मुंबईl मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म संजू ने अपार सफलता अर्जित की है। फिल्म में संजय दत्त जीवन में आए उतार-चढ़ाव को दर्शाया गया है। हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए राजकुमार हिरानी ने कहा कि, जब वह फिल्म संजू पर काम कर रहे थे, तब उनकी भेंट कई ऐसे लोगों से हुई जो उन्हें यह फिल्म नहीं बनाने की सलाह दे रहे थेl

इसके पीछे उन लोगों ने यह कारण दिया था कि संजय दत्त का जीवन बहुत ही डार्क हैl ऐसे में ऐसे व्यक्तियों पर बनी फिल्में नहीं चलतीl इसलिए आपको यह फिल्म नहीं बनानी चाहिएl आपका करियर खत्म हो जाएगाl इस बारे में बताते हुए राजकुमार हिरानी कहते है, जब मैं फिल्म संजू बनाने वाला था, तो कई सारे लोग मेरे पास यह सलाह लेकर आते थे कि यह एक डार्क व्यक्ति के जीवन पर बन रही है, जिसके चलने के आसार बहुत ही कम हैl तो इसे आपको नहीं बनाना चाहिएl अन्यथा आपका करियर समाप्त हो सकता हैl अब जब फिल्म संजू चल गई है, तो वही सभी लोग अब फिल्म को लेकर बहुत ही अच्छी बातें कर रहे हैl आपको एक पते की बात बताता हूं मेरी हर फिल्म को लेकर लोग ऐसे ही बातें बनाते हैं लेकिन जब मैं मेरे राइटर अभिजात जोशी और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के साथ समय-समय पर खुलकर इन विषयों पर चर्चा करता हूं और सभी की बातें सुन-समझकर हम कहानी की दिशा निर्देश तय करते है। तो कहानी अपने-आप बेहतर हो जाती है और हमारी फिल्म चल जाती हैl

गौरतलब है कि फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रूपये के आंकड़े को छूने वाली है। संजू में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई हैl वही फिल्म में सुनील दत्त की भूमिका में परेश रावल हैं। संजय दत्त की मां नरगिस की भूमिक में मनीष कोइराला और पत्नी की भूमिका में दीया मिर्ज़ा हैं।

आपको बता दें कि, राजकुमार हिरानी ने इससे पहले कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। इस लिस्ट में आमिर खान स्टारर थ्री इडियट्स और पीके का भी नाम शामिल है। इससे पहले वे संजय दत्त स्टारर मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई बना चुके हैं। इन सभी फिल्मों ने अपार सफलता अर्जित की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button