PoliticsUttarakhand
राजीव अभिनव विद्यालय की बुनियाद पर खड़े होंगे अटल उत्कृष्ट विद्यालय -गरिमा मेहरा दसौनी
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने शिक्षा मंत्री के उस निर्णय की निंदा की जिसमें उन्होंने राजीव अभिनव विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में मर्ज करने की बात कही है। दसोनी ने कहां की 21वीं सदी के भारत के निर्माण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी का अभूतपूर्व अतुलनीय एवं अनुकरणीय योगदान रहा है ।राजीव जी ने ना सिर्फ महिलाओं को पंचायतों में 33% आरक्षण देने का काम किया बल्कि युवाओं को 18 साल में मताधिकार भी दिलाया।दसौनी ने कहा आज यदि आईटी के क्षेत्र में भारत को सुपर पावर माना जा रहा है तो वह स्वर्गीय राजीव जी की ही देन है, ऐसे में स्वर्गीय राजीव गांधी जी के नाम पर पूर्ववर्ती कांग्रेस कि सरकार के द्वारा स्थापित किए गए राजीव अभिनव विद्यालय का नामोनिशान मिटाने का प्रचंड बहुमत की सरकार का फैसला बहुत ही निचले स्तर की राजनीति का परिचायक है ।दसोनी ने पुरजोर शब्दों में इस निर्णय की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा यदि चाहे तो अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को राजीव गांधी अभिनव विद्यालयों में मर्ज कर सकती है ।
दसौनी ने कहा आज जिस तरह से श्रेय लेने की होड़ इस भाजपा की सरकार के द्वारा देखी जा रही है और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए लगातार पूर्ववर्ती सरकारों के फैसलों को या तो बदला जा रहा है या ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है वह अपने आप में निंदनीय है ।दसोनी ने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री ने साड़े 4 साल में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए या सुदृढ़ करने के लिए कोई कदम नही उठाया बल्कि लगातार सिर्फ थोथी बयान बाजी और खोखले निर्णयों ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को और कमजोर करने का काम किया है। दसोनी ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस सरकार के द्वारा गौरा देवी नंदा देवी कन्या धन योजना के तहत कन्याओं को लाभ मिला करता था लेकिन प्रचंड बहुमत की सरकार ने आते ही इन दोनों योजनाओं का एकीकरण कर दिया जिससे गरीब परिवार की महिलाओं को आज बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है। द सोनी ने शिक्षा मंत्री से अपनी इस निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए और तुरंत वापस लेने की मांग की है। दसौनी ने कहा भाजपा के पास खुद का तो कोई विजन नहीं है लेकिन कांग्रेस के विजन पर वाहवाही लूटने का भाजपा का पुराना चरित्र रहा है।