Uttarakhand

राजधानी देहरादून में खुला पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट, 6 सितम्बर से लाजवाब व्यंजनों के साथ आम जनता के लिये तैयार

देहरादून। उत्तराखण्ड का पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट राजधानी देहरादून में खुल गया है जो कि 6 सितम्बर 2019 से आम जनता के लिये अपने लाजवाब व्यंजनों के साथ सेवा देने के लिये तैयार होगा। इसी माह की 6 तारीख को रेस्टोरेंट का उद्घाटन देहरादून के मेयर सुनील गामा द्वारा किया जायेगा।
रेस्टोरेंट के मालिक एस0के0 रस्तोगी ने मोहकमपुर स्थित हवाई जहाज रेस्टोंरेंट में एक पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि यह रेस्टोरेंट आने वाले मेहमानों को एयरबस ए320 विमान जैसा अनुभव देगा। यह विमान मूल रूप से 180सीटर एयर ए320 है लेकिन इसे खुला बनाने के लिये रेस्टोरेंट में बैठने की क्षमता 75 तक की गयी है। इस विमान कम रेस्टोरेंट के मालिकों में से एक एस0के0 रस्तोगी ने बताया कि इस हवाई जहाज के एक पंख पर भी ओपन एयर बैठने की व्यवस्था बहुत जल्द की जा रही है।

     एस0के0 रस्तोगी ने बताया कि उन्होंने यह विमान एक निलामी में खरीदा था, विमान को सड़क के माध्यम से बैंगलोर से तीन भागों में लाया गया था और इसको देहरादून तक लाने में एक कठिन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और इस रेस्टोरेंट के पूरे सेटअप के लिये हमें लगभग डेढ़ साल का समय लगा। विमान के डिजाईन के बारे में उन्होंने बताया कि विशेष इंजीनियरों की एक टीम ने विमान को एक साथ जोड़ा और बाद में विमान के अंदरूनी हिस्से को डिजाईन किया गया। यह इस शहर और राज्य के लोगों के लिये और विशेष रूप से उन लोगों के लिये एक अलग ही रोमांचक अनुभव होगा जो पहले किसी हवाई जहांज में नहीं बैठे हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस ऐरोप्लेन रेस्टोरेंट के काॅकपिट में बच्चों के लिये एक विशेष खेल की जगह बनाई गयी है जहां वो बच्चे डिजिटल ऐरो गेम्स का आनंद ले सकेंगे।

     रेस्टोरेंट से जुड़े विषाद शर्मा ने रेस्टोरेंट की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि ऐरोडाईन में सभी ग्राहकों को प्रवेश करने पर एक बोर्डिंग पास दिया जायेगा जिसके बाद एयरहाॅस्टेस उन्हें रेस्टोरेंट के अंदर ले जायेंगी।यह रेस्टोरेंट बहुत मामूली कीमत पर चाईनीज़, काॅन्टिनेंटल,इंडियन और थाई क्विजीनस सर्वे करेगा।
इस अवसर पर अन्य लोगांे में जी0एम0 रमेश गोस्वामी, रीमा खन्ना और विनीता नौटियाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button