News UpdateUttarakhand
विधायक के समक्ष सड़क के किनारे नाली निर्माण की मांग उठाई
हरिद्वार। ग्राम नसीरपुर नस्तरपुर में नाली, जोहड़ नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक रवि बहादुर को मौके पर बुलाकर निर्माण कार्य की मांग उठाई। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क किनारे नाली नहीं होने के कारण सारा गंदा पानी झीवारेड़ी गांव वालों के खेत में जाता है। इस कारण कई बार विवाद भी हुआ है। बार-बार प्रशासन को भी उक्त समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कुछ नहीं हो रहा।
विधायक रवि बहादुर ने कानूनगो और पटवारी को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया। विधायक ने जल्द से जल्द खेत और सड़क की मानक के अनुरूप पैमाइश के आदेश दिए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान खलील अहमद, इकराम, बलविंदर सिंह, नसीम, नाजिम, फुरकान, हनीफ, इरशाद, जोनी राजौर, सागर बेनवाल आदि उपस्थित थे।