Uttarakhand
रायपुर ब्लाॅक कार्यालय परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार भी हुईं शामिल

देहरादून। हरेला पर्व एवं जलशक्ति अभियान के तहत् ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से प्रमुख सचिव, मनीषा पंवार की अध्यक्षता में विकासखण्ड रायपुर के परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर एन.आर.एल.एम की महिला सदस्यों से भी संवाद किया गया तथा अपेक्षा की गई कि रोपित पौधों की देखभाल समय-समय पर करें, ताकि पर्यावरण संरक्षण में मदद मिल सके, कार्यक्रम के तहत् साफ-सफाई, रैनवाटर हार्वेस्टिंग, जल संरक्षण एवं संवर्धन, चाल-खाल एवं तालाबों का निर्माण को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस. रावत, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, वीडिओ रायपुर सुधा तोमर सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।