राहुल गांधी ने कहा मेरा अब भी मानना है कि राफेल डील में भ्रष्टाचार हुआ है; रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार
नई दिल्ली। राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में मेरे सवाल बरकरार है। प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा अब भी मानना है कि राफेल डील में भ्रष्टाचार हुआ है। वहीं केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राफेल डील पर झूठ का पहाड़ खड़ा किया। राहुल गांधी ने पूछा, राफेल डील मामले में जेपीसी का गठन क्यों नहीं किया गया। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड से कांट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को राफेल विमान मामले की जिम्मेदारी क्यों दी गई। संसद में कैग की कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई। केंद्र सरकार ने देश के संस्थानों की धज्जियां उड़ा दी है। उन्होंने कहा कि यह कैसे हो सकता है कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि दाम को लेकर सीएजी रिपोर्ट में बातचीत की गई है। पीएसी चेयरमैन (मल्लिकार्जुन खड़गे) मेरे पास बैठे हैं, उन्होंने रिपोर्ट कभी नहीं देखी। पीएसी में किसी ने वह रिपोर्ट नहीं देखी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे देखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस नहीं की, उन्होंने अरुण जेटली और निर्मला सीतारमण को प्रेस कांफ्रेंस के लिए आगे कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस दिन राफेल मामले में जांच हो गर्इ और वो जांच संसद करेगी। जिस दिन ये हो गया, दो नाम निकलेंगे नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी। राहुल ने फिर कहा कि हिंदुस्तान के पीएम अनिल अंबानी के दोस्त हैं और उन्होंने चोरी करवाई है।
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राफेल डील पर झूठ का पहाड़ खड़ा किया। यूपीए ने जानबूझकर राफेल डील को लटकाए रखा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जो अपनी ईमानदारी के बारे में जाने जाते हैं। राहुल गांधी की भाषा जवाब देने लायक नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि वह फैसले का स्वीकार करेंगे। क्या राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट से ऊपर हैं।