News UpdatePoliticsUttarakhand
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर कांग्रेस जनों ने किया सत्याग्रह
रुद्रप्रयाग। केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर कांग्रेसियों में भारी उबाल है जिसके चलते रुद्रप्रयाग जिले के कांग्रेस जनों ने अगस्त मुनि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय के समीप जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुंवर सजवान की अध्यक्षता में सत्याग्रह कर अपना विरोध जताया तथा क्योंकि मोदी सरकार का पुतला दहन किया कांग्रेश जनों द्वारा केंद्र सरकार के इशारे पर हो रही इस तरह की कार्रवाई को बदले की भावना से उठाया गया कदम बताया गया है
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीष खंडूरी ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार राहुल गांधी से डरी हुई है जिसके चलते एक सुनियोजित तरीके से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को खत्म किया किया गया है उन्होंने कहा कि भाजपा जितने भी कुचक्र रच ली लेकिन जनता के बीच केंद्र सरकार का असली चेहरा उजागर हो गया है।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहीं राहुल गांधी सदन में प्रधानमंत्री मोदी से उनके और उद्योगपति अडानी के रिश्तो के विषय में पूछते तो प्रधानमंत्री मोदी खुलकर देश की जनता को जवाब नहीं दे पाते जिससे घबराकर मोदी सरकार ने आनन-फानन में राहुल गांधी की सांसद सदस्यता को ही खत्म करने का कुचक्र रच डाला जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ अन्य पार्टियों ने भी मोदी सरकार के इस निर्णय की जमकर आलोचना की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुंवर सजवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की केंद्र सरकार की इस फैसले का जमकर विरोध करेगी हाईकमान द्वारा जो भी रणनीति बनाई जाएगी उसको जनपद स्तर पर जोर शोर से अमलीजामा पहनाया जाएगा तथा भाजपा के इस कृत्य के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी चमोली के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रदीप थपलियाल कुलदीप कंडारी वीरेंद्र बुटोला दीपा देवी जिला महामंत्री संगठन विजयपाल जागवान जिला कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र बिष्ट नरेंद्र रावत दीपक भंडारी जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा गणेश तिवारी भंवर लाल ओम प्रकाश ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीश गुसाईं महावीर सिंह चौधरी प्रशांत डोभाल शांति भट्ट देवेश्वरी नेगी किशोरी लाल शूरवीर भगवान लक्ष्मण सिंह रावत छात्र नेता रूपेश आर्य के अलावा कई कांग्रेसि एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।