Politics

राहुल गांधी की इस बात को सुन जोर-जोर से हंसे पीएम मोदी

नई दिल्ली । लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी रहे। उन्होंने जीएसटी, नोटबंदी से लेकर राफेल डील के मुद्दे को उठाया। राहुल ने कहा कि पीएम चौकीदारी नहीं बल्कि भागीदार हैं। इतना ही नहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह और राफेल डील को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के नाम का उठाने से सदन में हंगामा भी हुआ। याद हो तो राहुल गांधी ने बोला था कि जब वे बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा, भूकंप का तो पता नहीं लेकिन राहुल की एक बात पर प्रधानमंत्री मोदी ठहाके लगाकर हंसते जरूर नजर आए।

राहुल गांधी के भाषण की मुख्य बातें

1. भाजपा ने देश को जुमले दिए
लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने देश को कई जुमले दिए हैं। जुमला नंबर- 15 लाख रुपये हर किसी के अकाउंट में। जुमला नंबर 2 – दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा किया था, लेकिन दिया सिर्फ चार लाख युवाओं को। चीन 24 घंटे में 50 हजार युवाओं को रोजगार देता है और आप 400 युवाओं को 24 घंटे में रोजगार देते हो। कभी कहते हैं पकौड़े बनाओ, कभी कहते हैं कि दुकान खोलो। यही भाजपा का खोखलापन है।

2. नोटबंदी और जीएसटी को लेकर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि पता नहीं कहा से मैसेज लिया और पीएम ने रात को 8 बजे कालेधन के खिलाफ नोटबंदी का ऐलान कर एक्शन लिया। समझ नहीं थी कि इससे छोटे कारोबारियों को कितना नुकसान हुआ और आज बेरोजगार 7 साल के सबसे उच्च स्तर पर है। राहुल ने कहा कि जीएसटी कांग्रेस लेकर आई थी और तब आपने विरोध किया था। पीएम मोदी की जीएसटी से करोड़ों लोग बर्बाद हुए।

3. सूट-बूट वालों से होती है PM की बात
राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी विदेश जाते हैं लेकिन अपने सुरक्षा घेरे से बाहर नहीं निकलते और उनकी बात सिर्फ सूट-बूट वाले कारोबारियों से ही होती है। वे छोटे दुकानदारों से नहीं मिलते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम 10-20 बड़े कारोबारियों के लिए सबकुछ करते हैं। उन्होंने पीएम पर एक कारोबारी को 45 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया।

4. राफेल पर रक्षामंत्री ने झूठ बोला 
राफेल डील का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि पीएम फ्रांस गए थे पता नहीं वहां क्या हुआ लेकिन रक्षा सौदे की कीमत एकाएक बढ़कर 1600 करोड़ हो गई। राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्री ने आंकड़े बताने का वादा किया था लेकिन बाद में उन्होंने यू-टर्न ले लिया। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने इस बारे में फ्रांस के राष्ट्रपति से भी बात की। इस मामले में रक्षा मंत्री ने पीएम के दबाव में देश से झूठ बोला।

 5. इनकी हिम्मत नहीं, मेरी आंखों में देखें
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं है कि वे मेरी आंखों में देखें। हालांकि राहुल के इस बयान पर भाजपा ने एतराज जताया। इसको लेकर भाजपा ने संसद की नियमावली का हवाला दिया।

6. सैनिकों को प्रधानमंत्री ने धोखा दिया
राहुल ने पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति की मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चीनी राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे थे। उसी वक्त चीन की सेना हमारी सीमा में घुसी थी। पीएम ने सैनिकों को धोखा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button