राहुल गांधी जी की कन्या कुमारी से कश्मीर तक चल रही भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में आयोजित किये जायेंगे पखवाडेभर विभिन्न कार्यक्रमः- विजय सारस्वत
देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी की अगुवाई में कन्या कुमारी से कश्मीर तक चल रही ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के समर्थन में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्रवान पर दिनांक 14 नवम्बर, 2022 को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती से भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की जयंती दिनांक 19 नवम्बर, 2022 तक प्रदेशभर में जिला, ब्लाक, न्याय पंचायत स्तर पर पूरे पखवाडेभर विभिन्न कार्यक्रम प्रत्येक दिन आयोजित करने का निर्णय लिया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में दिनांक 14 नवम्बर 2022 को पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती से दिनांक 19 नवम्बर, 2022 को स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की जयंती तक जिला/महानगर/ब्लाक/नगर व न्याय पंचायत स्तर पर श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ स्व0 पंडित जवाहरलाल नेहरू जी एवं स्व0 इन्दिरा गांधी जी के विचारों एवं सशक्त भारत निर्माण में योगदान पर गोष्ठी एवं पद यात्राओं का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा द्वारा पार्टी की संगठनात्मक जिला एवं महानगर इकाइयों में कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु वरिष्ठ कांग्रेसजनों को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा जी द्वारा इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु प्रदेश के जिन वरिष्ठ नेतागणों को जिला/महानगर पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें हरिद्वार महानगर में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र चैधरी, रूडकी महानगर प्रदेश महामंत्री पी.के. अग्रवाल, हरिद्वार ग्रामीण प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, रूडकी ग्रामीण प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, देहरादून महानगर श्री राजवीर सिंह चैहान, परवादून श्री राजीव चैधरी, पछुवादून प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, ऋषिकेश महानगर पूर्व सेवादल अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, पौडी गढ़वाल प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, कोटद्वार में प्रदेश महामंत्री महेश प्रताप राणा, टिहरी मे प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, उत्तरकाशी में पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह, पुरोला में प्रदेश महामंत्री मनमोहन मल्ल, चमोली में ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, रूद्रप्रयाग में प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, अल्मोड़ा में पूर्व विधायक संजीव आर्य, बागेश्वर में प्रदेश प्रवक्ता महेन्द्र लुन्ठी, रानीखेत में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त बगडवाल, चम्पावत में नवतेजपाल सिंह, पिथौरागढ़ में प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट, डीडीहाट में रणजीत दास, नैनीताल में पूर्व विधायक प्रेमानन्द महाजन, हल्द्वानी में प्रदेश महामंत्री अनुपम शर्मा, उधमसिंहनगर में पूर्व विधायक रणजीत रावत, काशीपुर महानगर में हरेन्द्र लाडी एवं रूद्रपुर महानगर में प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
विजय सारस्वत ने यह भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा जी द्वारा सभी जिला/महानगर पर्यवेक्षकगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने पर्यवेक्षण वाले जनपद में दिनांक 12 नवम्बर, 2022 तक आवश्यक रूप से पत्रकार वार्ता करने के साथ ही जनपद/महानगर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों से समन्वय स्थापित करते हुए दिनांक 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक होने वाले कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न करवाने में सहयोग करेंगे तथा समय-समय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराते रहेंगे।