News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
दून की शान कहे जाने वाले बाबूराम क्षेत्री को राहुल दयाल ने दी खाद्य सामग्री
देहरादून। देहरादून के विंडलास शाॅपिंग काॅम्पलेक्स में शान के साथ सभी को राम राम कहने वाले जिस बाबू राम क्षेत्री के साथ हर कोई व्यक्ति आकर सेल्फी लेकर उसे अपनी यादों में बसाता आ रहा है। पचास साल से स्वाभिमानी जिंदगी जी रहे बाबूराम क्षेत्री के सामने आज लाॅकडाउन के दौरान जब भूख का संकट आकर खड़ा हुआ तो नेशविला रोड़ निवासी राहुल दयाल ने एक छोटी सी कोशिश करते हुए उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।
राहुल दयाल ने बताया कि एक समाचार पत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार विंडलास शाॅपिंग काॅम्पलेक्स में शान के साथ सबको राम राम कहने वाले बाबूराम क्षेत्री जिनकी उम्र 95 वर्ष है, उनके घर में अनाज नहीं हैं। उन्होंने मंगलवार को तुरंत आटा, चावल, दालें, चीनी, नमक, सरसों का तेल, चाय पत्ती आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। साथ ही उन्होंने बताया कि इसे दुर्भाग्य ही कहंेगे कि दून की शान कहे जाने वाले बाबूराम क्षेत्री जीवन के इस पड़ाव में भूख के संकट से गुजर रहे हैं। राहुल दयाल लाॅकडाउन के पहले दिन से ही जरूरतंद लोगों तक दैनिक उपयोग मैं आने वाली उपयोगी वस्तुओं को पहंुचा रहे हैं और यह जारी रहेगा।