Uncategorized
ऑस्कर में फिर चलेगा रहमान का जादू, तस्वीरें शेयर कर लिखा- ‘कैचिंग अप’

ऑस्कर विनर संगीतकार एआर रहमान ने एक बार फिर ऑस्कर सेरेमनी में अपना जलवा दिखाने की तैयारी कर ली है। रहमान ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। दरअसल, रहमान ने हॉलीवुड संगीतकार हैंस जीमर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, कैचिंग अप। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्कर कॉन्सर्ट में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ का गाना ‘जय हो’ चलाया जाएगा।
बता दें कि रहमान को 81वें एकेडमी अवॉर्ड में ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के ‘जय हो’ गाने के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड मिले थे। हैंस जीमर के संगीत से सजी फिल्म ‘डनकिर्क’ नॉमिनेटेड है। इस बार ऑस्कर अवॉर्ड जिमी किमेल होस्ट करेंगे। इसे भारत में 5 मार्च को स्टार मूवीज और स्टार मूवीज एचडी पर देख सकते हैं।