रेसकोर्स में संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी की मौत मामले में अभी होंगे कई खुलासेः-एडवोकेट विवेक विघार्थी
देहरादून। जैसा कि आप सबने अभी कुछ दिन पहले यह खबर सुनी देखी या पढ़ी होगी कि रेसकोर्स में एक 15-16 साल की बच्ची ने खुद को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली, जिस पर शासन प्रशासन तुरंत हरकत में आया और तमाम कार्यवाही के चलते आरोपी आज सलाखों के पीछे हैं लेकिन इसी कड़ी में हमारी मुलाकात विघार्थी एंड एसोसिएट के हैड, एडवोकेट विवेक विघार्थीजी से हुई जो कि इस केस को निशुल्क बच्ची के माता पिता की ओर से लड़ रहे हैं आज हमारी टीम उनके राजपुर रोड़ स्थित ब्रांच आफिस में पहुंचे और हमारे संवाददाता ने उनसे इस एसोसिएट एवं केस के बारे में विस्तार से चर्चा की। एडवोकेट विवेक विघार्थी जी ने बताया कि उनकी इस एसोसिएट में मुख्य रूप से मैं विवेक विघार्थी स्वयं, एडवोकेट अतुल विघार्थी, एडवोकेट सुविज्ञ विघार्थी, एडवोकेट सर्वज्ञ विघार्थी एवं एडवोकेट शिवांग खन्ना हैं जो कि दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने के अलावा देश विदेश में भी एसोसिएट के माध्यम से अपनी विधिक सेवाएं देते हैं। अब देहरादून में भी अपनी उक्त एसोसिएट के माध्यम से लोगों को विधिक मद्द पहुंचायेंगे। एडवोकेट विवेक विघार्थी जी ने उक्त केस में पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह जताया और जो भी बातें बतायीं जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-