बाजार से महंगी है कोटे की दाल, दाल नहीं लेने पर राशन भी नहीं दिया जा रहा
-जबरदस्ती दाल दिया जाना नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, होगा आंदोलनः भास्कर चुग
-राहुल प्रियंका गाँधी सेना शोषण नहीं करेगी बर्दाश्त
विकासनगर। राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव को ज्ञापन भेज कर उपभोक्ताओ को कोटे से महंगी दाल खरीदने को बाध्य नहीं करने की मांग की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राहुल प्रियंका गाँधी सेना के कार्यकर्ता आज दोपहर दो बजे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के कार्यालय पर पँहुचे और उनका घेराव किया। सेना के कार्यकर्ताओं का कहना था कि संपूर्णसेना के कार्यकर्ताओं का कहना था कि संपूर्ण विकास नगर विधानसभा क्षेत्र में राशन उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के अंतर्गत दाल खरीदने के लिए विभाग द्वारा बाध्य किया जा रहा है। संगठन के प्रदेश महासचिव संगठन भास्कर चुग ने कहा कि राशन कोटे पर उपलब्ध कराई जा रही दाल बाजार भाव से काफी अधिक मूल्य की है और नवंबर की पैकिंग की दाल है जिसकी एक्सपायरी मात्र 4 माह की है अर्थात फरवरी के बाद उत्तर दाल खाने के योग्य नहीं रह जाती, दूसरा प्रश्न यह है कि उक्त योजना के अंतर्गत उपभोक्ता को दाल बाजार से घ्15 प्रति किलो कम मूल्य पर उपलब्ध कराई जानी चाहिए थी परंतु वास्तविकता यह है कि उक्त योजना में बाजार से काफी अधिक मूल्य की दाल खरीदने को बाध्य किया जा रहा है जो खुलेआम आम आदमी का शोषण है।
के शोषण को राहुल प्रियंका गांधी सेना बिल्कुल बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है आपसे आग्रह है कि राशन कोटा धारकों को निर्देशित किया जाए कि वह किसी भी उपभोक्ता को दाल लेने के लिए बाध्य नहीं करें और जो दाल कोटा धारकों के पास बच जाए उस डाल को विभाग वापिस लें। इस मौके पर राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ताओं ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भी दाल बाजार से घ्15 प्रति किलो कम मूल्य पर विभाग उपलब्ध नहीं करा सकता तो उक्त योजना के अंतर्गत दाल सस्ता गल्ला विक्रेता ओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि दाल खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को बाध्य किया गया तो राहुल प्रियंका गांधी सेना सड़कों पर उतर कर विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होगी। घेराव करने वालों में राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश महासचिव संगठन भास्कर चुग, प्रदेश सचिव अनीता वर्मा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विरेंद्र सिंह, जिला सचिव सोनिया जीना, शहर अध्यक्ष सोमदत्त जाटव, महिला प्रकोष्ठ की शहर अध्यक्ष नूतन चैधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष मदन लाल एवं जीवन सिंह, विधानसभा सचिव हैनरी जोसेफ एवं सीमा देवी, शहर उपाध्यक्ष रमेश कुमार, नरेश कुमार, संदीप सिंह, महबूब अली, नीलम कौर, चंडी प्रसाद गोदियाल सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
——————————