पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गंगा में की जाएंगी प्रवाहित
हरिद्वार : रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी नमिता, नातिन निहारिका, भांजा व सांसद अनूप मिश्रा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत चार सौ विशिष्ट लोग उपस्थित रहेंगे। इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कार्यक्रम के अनुसार सुबह सवा दस बजे अस्थि कलश दिल्ली से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां से कलश को शांतिकुंंज लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणब पंड्या के साथ भी बैठक की गई।शांतिकुंज में श्रद्घासुमन अर्पित करने के बाद दोपहर 12 बजे खुले रथ में अस्थि कलश हरकी पैड़ी के लिए रवाना होगा। बताया जा रहा है कि शांतिकुंज से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर हरकी पैड़ी तक सभी नेता और अतिथि पैदल ही चलेंगे। हरकी पैड़ी पर श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के बाद विधि-विधान के साथ अस्थि विसर्जन किया जाएगा।
जीरो जोन रहेगी हरकी पैड़ी हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर प्रात: कालीन गंगा आरती के बाद हरकी पैड़ी को जीरो जोन में तब्दील कर दिया जाएगा। अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के समापन के बाद ही आम जन को यहां आने की अनुमति होगी। हालांकि अन्य घाटों पर श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे।