पुरोला विधायक राजकुमार ने जनादेश और पुरोला की महान जनता का अपमान किया है :-गणेश गोदियाल
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पुरोला विधायक राजकुमार द्वारा साढे चार साल के बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक राजकुमार ने जनादेश और पुरोला की महान जनता का अपमान किया है तथा जनता का भरोसा तोडा है जिसका सबक पुरोला की जनता आने वाले विधानसभा में जरूर सिखायेगी। उन्होंने कहा कि कंाग्रेस पार्टी विधानसभा अध्यक्ष से मांग करती है कि पुरोला विधायक राजकुमार के खिलाफ दल बदल कानून के तहत कार्रवाई की जाय तथा उनकी सदस्यता रद्द करते हुए अयोग्य घोषित कर नियमानुसार आने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लडने से प्रतिबन्धित किया जाय।
प्रदेश महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी के माध्यम से जारी बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी का तोड-फोड की राजनीति का पुराना इतिहास रहा है इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी ने जनादेश का अपमान कर उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा सहित कई अन्य राज्यों में भी विपक्षी दल के विधायकों को धन का लालच देकर तोड-फोड की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखण्ड में अपनी हार सुनिश्चित नजर आ रही है तथा उसके पास चुनाव लडने लायक चेहरे नहीं बचे हुए हैं इसलिए वह कंाग्रेस व अन्य दलों के लोगों को धन का लालच देकर अपनी पार्टी में शामिल कर रही है।