पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया, उससे 29 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई
चंडीगढ़/अमृतसर। पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उससे 29 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिनकर गुप्ता ने बताया कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के गिरफ्तार आतंकी की पहचान हिलाल अहमद पुत्र अब्दुल समद के रूप में हुई है। वह नौगाम, अवंतीपुरा (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला है। हिलाल को अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह मेट्रो मार्ट के पास ट्रक लेकर खड़ा था। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन सदर में केस दर्ज कर लिया गया है। डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि हिलाल अहमद को कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख रियाज अहमद नाइकू द्वारा यहां भेजा गया था। यह रुपये उसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिए गए थे। रुपये देने वाला सफेद एक्टिवा पर आया था, जबकि आतंकी ट्रक में यहां आया था। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।
एक्टिवा सवार की तलाश पुलिस को अब अमृतसर के एक्टिवा सवार युवक की तलाश है। पुलिस आशंका जता रही है कि पकड़े गए 29 लाख रुपए ड्रग मनी के भी हो सकते हैं।पता चला है कि सोमवार की दोपहर आरोपित को ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर में पूछताछ के लिए लाया जाएगा। पता चला है कि सदर थाने के प्रभारी आईपीएस अभिमन्यु राणा को सूचना मिली थी कि हिजबुल मुजाहिदीन का उक्त आतंकी अमृतसर में बैठे अपने किसी गुर्गे से 29 लाख रुपये लेकर जम्मू-कश्मीर की तरफ रवाना हो गया हैl पुलिस दल ने जब सर्च करना शुरू किया तब तक आतंकी अमृतसर से निकल चुका था। नाकाबंदी करते हुए पुलिस ने उसे काबू कर लिया।